अयोध्या : इमामबाड़ा में निकली अमरियां, मदीने में प्रवेश का दिखाया मंजर

अमृत विचार, अयोध्या। वक्फ बहु बेगम मकबरा कमेटी के तत्वावधान में गुरुवार की देर रात को कदीमी अमारी इमामबाड़ा जवाहर अली खां में निकाली गईं। जिसकी सैकड़ों लोगों ने जियारत की। इस दौरान हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के घर वालों का मदीने में प्रवेश की मंजरकशी की गई। इन प्रस्तुतियों को देखकर उपस्थित लोगों की …

अमृत विचार, अयोध्या। वक्फ बहु बेगम मकबरा कमेटी के तत्वावधान में गुरुवार की देर रात को कदीमी अमारी इमामबाड़ा जवाहर अली खां में निकाली गईं। जिसकी सैकड़ों लोगों ने जियारत की। इस दौरान हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के घर वालों का मदीने में प्रवेश की मंजरकशी की गई। इन प्रस्तुतियों को देखकर उपस्थित लोगों की आंखों से अश्क निकल पड़े।

अमारी की तकरीर ज़ीशान आजमी लखनऊ व संचालन हामिद जाफर मीसम ने किया व संयोजन अशफाक हुसैन जिया का रहा। अमारी में साहिल रिजवी ने ऊँट पर बैठकर “मदीने वालो मदीना उजड़ गया सारा” पढ़ते हुए मंजरकशी की। चचा-भतीजे की गुफ्तगू मंसूब आबिदी व कुमैल आबिदी ने पेश किया। “मुसाफिराने मुसीबत वतन में आते है” मरसिया सिबतैन मेहदी शावर ने पढ़ा।

अमारी की मजलिस को मौलाना मोहम्मद मोहसिन ने खिताब किया। इसके पहले पेशख़्वानी अर्श फैजाबादी, हैदर अली, साहिल कलांपूरी, श्यावर फैजाबादी व ग़दीर इमाम ने की। अमारी में शहर की अंजुमनों में अबिदिया इमामबाडा, गुंचाये मजलूमिया, मसूमिया, हुसैनिया ने नौहा ख्वानी की।

इस अवसर पर मौलाना जाफ़र, जावेद आब्दी, अहमद जमीर सैफी, कैसर मेहदी, हसन इक़बाल, जमाल मेहंदी, वज़ीर हैदर, इब्ने हसन शम्सी, मुनीर आबिदी, रिज़वान हसनैन, वसी हैदर गुड्डू, पार्षद सलमान हैदर,नजमी ज़ैदी, इमरान जैदी चिन्टू , कामिल हसनैन, काशिफ़ अयोध्यावी, अली रजा मूछवाले, शकील खान आदि लोग मौजूद थे ।

यह भी पढ़ें:- अयोध्या: या हुसैन की सदाओं से गूंज उठा सरयू तट, गमगीन माहौल में निकाला गया चेहल्लुम का जुलूस