बरेली: आज से 2477 कॉलेजों में बीएड की काउंसलिंग, वेबसाइट पर दिशा-निर्देश जारी

बरेली, अमृत विचार। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की प्रदेश के 2477 कॉलेजों में काउंसलिंग शुक्रवार से शुरू हो जाएगी। पहले चरण में 1 से 75 हजार रैंक तक के अभ्यर्थी काउंसिलिंग में हिस्सा लेंगे। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने काउंसलिंग के चरण व दिशा-निर्देश वेबसाइट पर पूर्व में ही अपलोड कर दिए हैं। अभ्यर्थियों को काउंसलिंग  …

बरेली, अमृत विचार। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की प्रदेश के 2477 कॉलेजों में काउंसलिंग शुक्रवार से शुरू हो जाएगी। पहले चरण में 1 से 75 हजार रैंक तक के अभ्यर्थी काउंसिलिंग में हिस्सा लेंगे। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने काउंसलिंग के चरण व दिशा-निर्देश वेबसाइट पर पूर्व में ही अपलोड कर दिए हैं।

अभ्यर्थियों को काउंसलिंग  में किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए विश्वविद्यालय ने गुरुवार शाम बीएससी अंतिम वर्ष के करीब 24400 छात्रों का परिणाम जारी कर दिया। इसके अलावा बीकाम कम्प्यूटर अंतिम वर्ष का परिणाम भी जारी किया गया है। बीकॉम अंतिम वर्ष का परिणाम पूर्व में ही जारी किया जा चुका है और शुक्रवार या शनिवार को बीए अंतिम वर्ष का परिणाम भी जारी कर दिया जाएगा।

प्रदेश के 2477 कॉलेज में 238950 सीटों पर अभ्यर्थी काउंसलिंग में हिस्सा लेंगे। चार चरणों में रैंक के आधार पर काउंसलिंग होगी। उसके बाद पूल काउंसलिंग और फिर महाविद्यालयों में सीधे प्रवेश लिए जाएंगे। काउंसलिंग में जनधन खातों को न देने के निर्देश अभ्यर्थियों को दिए गए हैं, ताकि शुल्क वापसी में उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत न हो। बीएड में प्रवेश 25 नवंबर तक होंगे।

ये भी पढ़ें- बरेली: चौकी चौराहे से कोतवाली तक कल से हटेगा अतिक्रमण, 22 अक्टूबर तक चलेगा अभियान

ताजा समाचार