बरेली: आरएम ने किया बस अड्डों का निरीक्षण, गंदगी पर जताई नाराजगी

बरेली, अमृत विचार। नए आरएम ने चार्ज संभालते ही रोडवेज की व्यवस्था को बेहतर बनाने का काम शुरु कर दिया है। आरएम दीपक चौधरी ने गुरुवार को पुराने और सेटेलाइट बस अड्डे का निरीक्षण किया। इस दौरान गंदगी मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए सफाई रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बसों में अंदर जाकर देकर …

बरेली, अमृत विचार। नए आरएम ने चार्ज संभालते ही रोडवेज की व्यवस्था को बेहतर बनाने का काम शुरु कर दिया है। आरएम दीपक चौधरी ने गुरुवार को पुराने और सेटेलाइट बस अड्डे का निरीक्षण किया। इस दौरान गंदगी मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए सफाई रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने बसों में अंदर जाकर देकर भी व्यवस्था को देखा और कमियां मिलने पर एआरएम से उन्हें जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने निगरानी के लिए पांच सदस्यी समिति को जिम्मेदारी दी है।

ये भी पढ़ें- बरेली: पुलिस के हत्थे चढ़े तीन गौ तस्कर, चाकू और रस्सी बरामद