बांदा : प्रवेश सीटें बढ़ीं, प्राचार्य ने खत्म कराया छात्रों अनशन
अमृत विचार, बांदा। छात्र नेता शनी पटेल की अगुवाई में चल रहे क्रमिक अनशन का प्राचार्य ने जूस पिलाकर समापन करा दिया। बताते चलें, कि पं. जेएन कॉलेज में सीट कटौती के विरोध में छात्र नेता शनी पटेल छात्रों के साथ अशोक लाट परिसर में पिछले एक सप्ताह से क्रमिक अनशन पर बैठे थे। महाविद्यालय …
अमृत विचार, बांदा। छात्र नेता शनी पटेल की अगुवाई में चल रहे क्रमिक अनशन का प्राचार्य ने जूस पिलाकर समापन करा दिया। बताते चलें, कि पं. जेएन कॉलेज में सीट कटौती के विरोध में छात्र नेता शनी पटेल छात्रों के साथ अशोक लाट परिसर में पिछले एक सप्ताह से क्रमिक अनशन पर बैठे थे।
महाविद्यालय में पिछले वर्ष की तुलना में वर्तमान सत्र में प्रवेश सीटें कम थीं, जिससे कम नंबर वाले छात्र छात्राओं का प्रवेश नहीं हो पा रहा था। छात्र महीने भर आंदोलित रहे और बाद में क्रमिक अनशन पर बैठ गये। महाविद्यालय के मांग पत्र भेजने के बाद विश्वविद्यालय ने सीटों में बढ़ोतरी की, जिससे छात्रों की मांग पूरी हुई।
प्राचार्य ने मुख्य अनशनकारी छात्र नेता शनी पटेल को जूस पिलाकर अनशन खत्म कराया। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेश महासचिव आकाश दीक्षित ने छात्रों को जीत की बधाई दी। छात्र नेता शनी पटेल ने यह जीत किसान परिवार के छात्रों को समर्पित की। इस दौरान सत्येंद्र तिवारी, महेंद्र, रचित गिरी, शुभाष, श्याम बिहारी, रोशन आदि छात्र मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:- लखनऊ: एडीसीपी के आश्वासन पर शिशिर चतुर्वेदी ने जूस पीकर अनशन तोड़ा