बाजपुर: बेटे की हत्या का लगाया आरोप, पांच खिलाफ रिपोर्ट

बाजपुर, अमृत विचार। साथियों पर मिलकर उसके बेटे की हत्या किए जाने का शक जाहिर करते हुए ग्रामीणों के साथ कोतवाली पहुंची मृतक की मां ने पांच युवकों के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। गुरुवार को दोपहर बाद करीब तीन बजे ग्राम लखनपुर में कुछ महिला-पुरुष एकत्रित होकर कोतवाली पहुंचे, जहां गुड़िया …

बाजपुर, अमृत विचार। साथियों पर मिलकर उसके बेटे की हत्या किए जाने का शक जाहिर करते हुए ग्रामीणों के साथ कोतवाली पहुंची मृतक की मां ने पांच युवकों के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

गुरुवार को दोपहर बाद करीब तीन बजे ग्राम लखनपुर में कुछ महिला-पुरुष एकत्रित होकर कोतवाली पहुंचे, जहां गुड़िया पत्नी स्व.विजय सिंह ने तहरीर देकर कहा कि 20 सितंबर को उसके बेटे गौरव ने नया मोबाइल खरीदा था और देर रात करीब 10 बजे उसका बेटा गौरव अपने पांच अन्य साथियों के साथ गया था।

आरोप है कि इन युवकों को गांव के ही एक व्यक्ति ने बेरिया रोड पर गौरव के साथ गाली-गलौज व झगड़ा करते हुए देखा था। अगले दिन प्रातः करीब छह बजे बजे गौरव को ग्रामीणों ने गांव के पास वाली ट्रेन की पटरी व पुलिया के बीच में पड़ा हुआ देखा। परिवार के लोग मौके पर गए जिसमें देखा कि गौरव के सिर व माथे पर खुली चोटें हैं।

उसे तत्काल ई-रिक्शा से अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पीड़िता ने बेटे के पांचों दोस्तों पर ही हत्या की आशंका जताते हुए निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मौके पर पूर्व ग्राम प्रधान ज्ञान सिंह, राजेश, राजकुमार, तोताराम, शिवचरण, प्रेमा, विमलेश, कर्मजीत, रामबीर आदि मौजूद थे।