मैं नहीं लड़ूंगा कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव, बैठक के बाद अशोक गहलोत का ऐलान, सोनिया से मांगी माफी
नई दिल्ली। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को कहा कि जयपुर में विधायक दल की बैठक नहीं हो पाने की घटना के लिए उन्होंने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से माफी मांगी है और अब वह अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे। सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर उनसे मुलाकात के बाद गहलोत ने …
नई दिल्ली। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को कहा कि जयपुर में विधायक दल की बैठक नहीं हो पाने की घटना के लिए उन्होंने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से माफी मांगी है और अब वह अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे। सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर उनसे मुलाकात के बाद गहलोत ने यह भी कहा कि अब मुख्यमंत्री पद का फैसला सोनिया गांधी करेंगी। गहलोत ने संवाददाताओं से कहा, मैं 50 साल से कांग्रेस का वफादार सिपाही रहा हूं। दो दिन पहले की घटना से बहुत दुख हुआ है।
ये भी पढ़ें- AIBE की वैधता को चुनौती: SC की संविधान पीठ ने सुरक्षित रखा फैसला
उन्होंने कहा, मैंने सोनिया जी से माफी मांगी है। गहलोत ने कहा, विधायक दल की बैठक में एक लाइन का प्रस्ताव पारित करना मेरी नैतिक जिम्मेदारी थी। मैं उसे करा नहीं पाया। इस माहौल में मैंने फैसला किया कि अब मैं अध्यक्ष का चुनाव नहीं लड़ूंगा। उनके मुख्यमंत्री पर बने रहने से जुड़े सवाल पर गहलोत ने कहा कि इस बारे में फैसला सोनिया गांधी करेंगी।
बता दें कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को पार्टी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने का एलान किया है। दिल्ली में चुनाव के लिए नामांकन पत्र लेने आए दिग्विजय सिंह ने कहा कि वह शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल कर सकते है। वहीं, कांग्रेस सांसद शशि थरूर इस चुनाव के लिए 30 सितंबर को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
ये भी पढ़ें- तमिलनाडु, महाराष्ट्र और केरल सरकार ने भी PFI को किया बैन, AIBA ने बताया ‘सर्जिकल स्ट्राइक’