‘Gangsta’s Paradise’ Rapper Coolio का 59 साल की उम्र में निधन, जीता था Grammy

लॉस एंजिल्स। ‘गैंगस्टस पैराडाइज़’ (Gangsta’s Paradise) म्यूज़िक वीडियो के लिए मशहूर ग्रैमी अवॉर्ड विजेता अमेरिकी रैपर कूलिओ (Artis Leon Ivey Jr, known professionally as Coolio) का 59-वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। कूलिओ के मैनेजर जेरेज़ ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए बताया कि दोस्त के घर के बाथरूम से कूलिओ के …

लॉस एंजिल्स। ‘गैंगस्टस पैराडाइज़’ (Gangsta’s Paradise) म्यूज़िक वीडियो के लिए मशहूर ग्रैमी अवॉर्ड विजेता अमेरिकी रैपर कूलिओ (Artis Leon Ivey Jr, known professionally as Coolio) का 59-वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। कूलिओ के मैनेजर जेरेज़ ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए बताया कि दोस्त के घर के बाथरूम से कूलिओ के काफी देर तक बाहर नहीं निकलने पर उनके दोस्त ने उन्हें फर्श पर अचेत अवस्था में पाया। कूलियो को ‘गैंगस्टा के पैराडाइज’ और ‘फैंटास्टिक वॉयेज’ (Fantastic Voyage) के लिए जाना जाता है। कूलियो की मृत्यु लॉस एंजिल्स के एक दोस्त के घर में हुई। लंबे समय से मैनेजर रहे जेरेज पोसी ने ये जानकारी दी। रैपर कूलियो का असली नाम आर्टिस लियोन इवे जूनियर था। रैपर कूलियो साल 1995 के चार्ट टॉपिंग गाने गैंगस्टा पैराडाइज के लिए फेमस थे।

बता दें कि, मैनेजर होने के साथ ही जारेज पोसी उनके करीबी दोस्त भी रहे हैं। रैपर कूलियो के मैनेजर जारेज पोसी ने कहा कि कूलियो बुधवार की दोपहर को अपने एक दोस्त के घर पर गए थे, जहां वो बाथरूम में बेसुध अवस्था में पाए गए। कूलियो को उनके सोलो परफॉर्मेंस के लिए ग्रैमी अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था। इसके अलावा उन्हें कई और भी अवॉर्ड्स मिल चुके थे।

FILE - Coolio performs during the "I Love The 90's" tour on Aug. 7, 2022, at RiverEdge Park in Aurora, Ill. Coolio, the rapper who was among hip-hop's biggest names of the 1990s with hits including “Gangsta's Paradise” and “Fantastic Voyage,” died Wednesday, Sept. 28, 2022, at age 59, his manager said. (Photo by Rob Grabowski/Invision/AP, File)

पिट्सबर्ग के साउथ में पेंसिल्वेनिया के मोनेसेन में जन्मे आर्टिस लियोन आइवी जूनियर, कूलियो कॉम्पटन, कैलिफोर्निया चले गए। उन्होंने नॉर्थ कैलिफोर्निया में कुछ समय बिताया, जहां उनकी मां ने उन्हें भेजा क्योंकि उन्हें लगा कि शहर बहुत खतरनाक है। उन्होंने इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने 15 साल की उम्र में रैप करना शुरू कर दिया था और 18 साल की उम्र में उन्हें पता था कि वो अपनी लाइफ के साथ क्या करना चाहते हैं।

उनके करियर की शुरुआत साल 1994 में टॉमी बॉय रिकॉर्ड्स, ‘इट्स टेक अ थीफ’ पर उनके पहले एल्बम की रिलीज के साथ हुई. इसका शुरुआती ट्रैक, फैंटास्टिक वॉयेज, बिलबोर्ड हॉट 100 पर नंबर 3 पर पहुंच जाएगा। एक साल बाद, गैंगस्टा पैराडाइज नंबर 1 सिंगल बन जाएगा।

ये भी पढ़ें : ‘XXX’ वेब सीरीज को लेकर एकता कपूर और उनकी मां के खिलाफ अरेस्ट वॉरंट जारी

 

 

ताजा समाचार

कृपालु महाराज की बेटी की सड़क हादसे मौत के मामले में आरोपी कैंटर चालक, परिचालक गिरफ्तार
AUS vs IND :ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच 'निजी आपात स्थिति' के कारण स्वदेश लौटे गौतम गंभीर, एडीलेड में टीम से जुड़ेंगे
Constitution Day: ओम बिरला ने कहा- हमारा संविधान हमारे मनीषियों के वर्षों के तप, त्याग, विद्वता, सामर्थ और क्षमता का परिणाम
रामपुर : राष्ट्रीय युवा दिवस पर प्रधानमंत्री से रूबरू होंगे नौजवान  
Lucknow University ने जारी किया एग्जामिनेश फॉर्म, यहां से फिल भरे फॉर्म
आयुष्मान खुराना और पीवी सिंधु ने युवाओं से की राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी की अपील!