लखनऊ: टीचर के खौफ से सहमे हैं बच्चे, दो हफ्ते से अटेंड नहीं कर रहे स्कूल

लखनऊ, अमृत विचार । काकोरी के भरोसा कम्पोजिट स्कूल की सहायक शिक्षिका के उग्र व्यवहार व उत्पात से डरे व सहमे 210 बच्चों ने 15 दिन से स्कूल आना बंद कर दिया है। दो दिन पहले आरोपी शिक्षिका ने दो कक्षाओं में बच्चों को बंद कर कुंडी लगा दी थी। बच्चे दहशत में हैं। इससे …

लखनऊ, अमृत विचार । काकोरी के भरोसा कम्पोजिट स्कूल की सहायक शिक्षिका के उग्र व्यवहार व उत्पात से डरे व सहमे 210 बच्चों ने 15 दिन से स्कूल आना बंद कर दिया है। दो दिन पहले आरोपी शिक्षिका ने दो कक्षाओं में बच्चों को बंद कर कुंडी लगा दी थी। बच्चे दहशत में हैं। इससे नाराज 150 से अधिक अभिभावकों ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर बुधवार को स्कूल का घेराव किया। इसके बाद स्कूल के प्रधानाध्यापक, सहयोगी शिक्षकों, रसोईया और एसएमसी सदस्य (अभिभावकों) बुधवार को आरोपी शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई के लिए बीएसए से मिलकर शिकायत दर्ज करायी।

कम्पोजिट स्कूल भरोसा के प्रधानाध्यापक वीरेन्द्र सिंह का कहना है कि स्कूल की एक सहायक शिक्षिका की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। शिक्षकों रसोइयों व अभिभावकों तथा प्रशिक्षु शिक्षकों से कई बार मारपीट व गलत व्यवहार कर चुकी हैं। मंगलवार को टेनिस शिक्षक की पिटाई कर दी थी। बच्चों व स्टाफ की सुरक्षा के लिए स्कूल में पुलिस लगानी पड़ी है।

अभिभावकों ने जतायी कड़ी आपत्ति
बच्चों की सुरक्षा को लेकर बुधवार सुबह स्कूल खुलते ही 150 अभिभावक स्कूल आ गए। प्रधानाध्यापक व अन्य शिक्षकों से अपने बच्चों की सुरक्षा और नियमित पढ़ाई की बात रखी। प्रधानाध्यापक समेत सभी शिक्षक, एसएमसी सदस्य अभिभावक, रसोईया व प्रशिक्षु शिक्षक समेत करीब 25 लोग बीएसए अरुण कुमार से मुलाकात कर मामले की जानकारी दी। दिये ज्ञापन में आरोपी शिक्षिका को स्कूल से हटाने के साथ ही कार्रवाई की मांग रखी। बीएसए को बताया कि शिक्षिका के उग्र व्यवहार से स्कूल के करीब 200 बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं।

बोले जिम्मेदार
मामले का संज्ञान लिया गया है। इस संबंध में ब्लाक के बीईओ को जांच के आदेश दिए गये हैं, जो भी दोषी होगा सख्त कार्रवाई की जायेगी।
अरूण कुमार, बीएसए, लखनऊ

ये भी पढ़ें-लखनऊ: अनियमितता पर अधिशासी अभियंता समेत पांच बिजली कर्मियों पर मुकदमा दर्ज

ताजा समाचार

लखनऊ पहुंचा शुभम का शव, एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में