राजस्थान संकट: सोनिया गांधी से मिलने उनके आवास पहुंचे कमलनाथ और प्रियंका गांधी
जयपुर: राजस्थान में सियासी संकट थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। गहलोत गुट के विरोध के बाद से पायलट के हाथ से एक बार सत्ता छीनती नजर आ रही है। इस बीच सोनिया गांधी से मिलने कमलनाथ और प्रियंका गांधी उनके आवास पर पहुंची हैं। इससे पहले अजय माकन, मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल …
जयपुर: राजस्थान में सियासी संकट थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। गहलोत गुट के विरोध के बाद से पायलट के हाथ से एक बार सत्ता छीनती नजर आ रही है। इस बीच सोनिया गांधी से मिलने कमलनाथ और प्रियंका गांधी उनके आवास पर पहुंची हैं। इससे पहले अजय माकन, मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल और कमलनाथ सहित पार्टी के कई नेताओं ने सोमवार को पार्टी प्रमुख से मुलाकात की।
ये भी पढ़ें- राजस्थान संकट: सोनिया गांधी ने मांगी लिखित रिपोर्ट, अजय माकन ने बताईं बैठक की बातें
सोनिया गांधी से मिलने दिल्ली पहुंचे मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस के अध्यक्ष पद में मेरी रुचि नहीं है, मैं तो नवरात्र की बधाई देने के लिए दिल्ली आया हुआ हूं।
राजस्थान राजनीतिक संकट के बारे में अजय माकन ने कहा कि अशोक गहलोत के 102 वफादार विधायकों ने हमसे कहा था कि उनमें से किसी को सीएम बनाया जाना चाहिए। हमने उनसे कहा कि उनकी राय पार्टी प्रमुख के सामने रखी जाएगी और पारित प्रस्तावों के लिए कोई शर्त नहीं है; विचार-विमर्श के बाद पार्टी अध्यक्ष ने फैसला किया।
ये भी पढ़ें- जानिए, राजस्थान में सियासी घटनाक्रम के बीच CM गहलोत के समर्थक विधायकों की मांगें क्या हैं?