अयोध्या: पांच वृहद रोजगार मेलों में 2794 को मिला रोजगार

अयोध्या, अमृत विचार।  योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में प्रशिक्षित बेरोजगारों को रोजगार दिलाने की मुहिम लड़खड़ाने के बाद एक बार फिर परवान चढ़ने लगी है। इस वित्तीय वर्ष में अब तक आयोजित कुल 5 बृहद रोजगार मेलों में 2794 को विभिन्न कंपनियों में रोजगार दिलाया गया है। मेलों के आयोजन का जिम्मा राजकीय औद्योगिक …

अयोध्या, अमृत विचार।  योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में प्रशिक्षित बेरोजगारों को रोजगार दिलाने की मुहिम लड़खड़ाने के बाद एक बार फिर परवान चढ़ने लगी है। इस वित्तीय वर्ष में अब तक आयोजित कुल 5 बृहद रोजगार मेलों में 2794 को विभिन्न कंपनियों में रोजगार दिलाया गया है।

मेलों के आयोजन का जिम्मा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण कौशल विकास मिशन व उद्योग केंद्र व क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय को सामूहिक रूप से सौंपा गया है। अभियान के तहत जिम्मेदार विभागों ने संयुक्त रूप से पहली बार 25 मई को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में मेले का आयोजन किया, जिसमें 665 को रोजगार दिलाया गया। हालांकि इसके बाद विभागों का यह संबंधित प्रयास बेपटरी होता नजर आया। 30 जून को आयोजित दूसरे वृहद रोजगार मेले में मात्र 186 बेरोजगारों को ही रोजगार मिल पाया।

विभागीय और प्रशासनिक स्तर पर मिशन रोजगार अभियान की समीक्षा हुई तथा जिम्मेदार विभागों को प्रयास को सशक्त बनाने का निर्देश हुआ लेकिन 28 जुलाई को आयोजित चौथे और 22 अगस्त को आयोजित पांचवे बृहद रोजगार मेले में 248-248 बेरोजगारों को ही विभिन्न कंपनियों में चयन मिल पाया। हालांकि वित्तीय वर्ष के छमाही में 21 सितंबर को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में आयोजित पांचवें मेले को नियोक्ता कंपनियों व बेरोजगारों का अच्छा सहयोग मिला और पहली बार चयन का आंकड़ा छलांग लगाते हुए 1447 तक जा पहुंचा।

सहायक निदेशक क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय पद्मवीर कृष्ण का कहना है कि सतत प्रयास के चलते हम ज्यादा लोगों को रोजगार दिलाने में कामयाब हुए। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य बीके वाजपेई का कहना है कि अब प्रशिक्षित, कौशल धारक तथा उपाधि धारको में जागरूकता आनी शुरू हुई है। इसका असर भी दिखने लगा है।

यह भी पढ़ें…बरेली: गुम हुए गुरु, शिक्षा के मंदिर में लगे ताले, अधर में लटका देश का भविष्य