शारदीय नवरात्रि: कानपुर के मंदिरों में मां के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु, जानें कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

कानपुर, अमृत विचार। मां दुर्गा की उपासना का पर्व शारदीय नवरात्रि आज से शुरू हो गया। मां बारादेवी, तपेश्वरी देवी, काली मठिया, जंगली देवी समेत शहर के कई मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ सुबह से उमड़ी। मां के स्वागत को मंदिर सजा दिए गए हैं। झिलमिलाती झालरों को देख ऐसा लग रहा है मानों …

कानपुर, अमृत विचार। मां दुर्गा की उपासना का पर्व शारदीय नवरात्रि आज से शुरू हो गया। मां बारादेवी, तपेश्वरी देवी, काली मठिया, जंगली देवी समेत शहर के कई मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ सुबह से उमड़ी। मां के स्वागत को मंदिर सजा दिए गए हैं। झिलमिलाती झालरों को देख ऐसा लग रहा है मानों असंख्य तारे टूट कर मां भगवती के स्वागत को धरा पर आ गए हों।

भक्त बेरीकेडिंग के जरिये दर्शन कर रहे हैं। सोमवार को सुबह घरों में कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा का दरबार सजेगा। नवरात्र पर भोर पहर मां के दर्शन को श्रद्धालु रविवार रात 12 बजे से ही मंदिर पहुंचने लगे थे। नवरात्र के प्रथम दिन मां जगदंबा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की स्तुति की जा रही है। कालीबाड़ी बंगाली मोहाल, बारादेवी मंदिर, काली मठिया शास्त्री नगर, आशा माता मंदिर झकरकटी व कल्याणपुर, तपेश्वरी माता मंदिर बिरहाना रोड, जंगली देवी मंदिर को सजाया गया है।

सोमवार भोर सुबह से श्रद्धालु नंगे पांव मंदिर पहुंच गये। मंदिर के पट खुलते ही भक्तो की भीड़ दर्शन को उमड़ पड़ी। बारा देवी मंदिर, आशा माता मंदिर, तपेश्वरी माता मंदिर में भक्तों की लंबी कतार लगी रही। श्रद्धालु ‘प्रेम से बोलो जय माता दी, जोर से बोलो जय माता दी’ का उद्घोष कर रहे थे। हाथों में फूलों की माला, नारियल और चुनरी लिए खड़े भक्त मां की एक झलक पाने को आतुर दिखे।

यह भी पढ़ें:-शारदीय नवरात्रि: आज करें मां शैलपुत्री की आराधना, जानिये क्या है कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

ताजा समाचार

Bangladesh : पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया भ्रष्टाचार के मामले में बरी, बांग्लादेश उच्च न्यायालय ने सुनाया फैसला 
हरदोई: धर्म परिवर्तन करा कर निकाह कराया...किशोरी बरामद, आरोपी फरार 
कानपुर में बंद मदरसे में मिला किशोर का कंकाल: फोरेंसिक टीम ने मौके से जुटाए साक्ष्य, कोरोना काल से था बंद
Kanpur: 1000 करोड़ की जमीन कब्जाने का मामला: अवनीश दीक्षित जा चुके जेल, अब फरार आरोपियों पर घोषित होगा इनाम
शाहजहांपुर: बंडा पुलिस ने चोरी के वाटर पम्पिंग सेट सहित चोर को किया गिरफ्तार
भाजपा के शासन में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे के प्रति ‘सौतेला व्यवहार’ : अखिलेश यादव