कानपुर: मखदूम शाह के उर्स में बेटियों को शिक्षित करने की अपील, मीठी नीम को खाते रहे अकीदतमंद

कानपुर, अमृत विचार। जाजमऊ स्थित मखदूम शाह आला के उर्स में बेटियों की शिक्षित करने, बुराइयों से दूर रहने की अपील की गई। मदरसों व मस्जिदों की सुरक्षा की दुआ भी की गई। मखदूम शाह आला के उर्स में लाखों लोग उपस्थित रहे। जाजमऊ में कई जगह जाम की स्थिति बनी रही। इस दौरान कानपुर …

कानपुर, अमृत विचार। जाजमऊ स्थित मखदूम शाह आला के उर्स में बेटियों की शिक्षित करने, बुराइयों से दूर रहने की अपील की गई। मदरसों व मस्जिदों की सुरक्षा की दुआ भी की गई। मखदूम शाह आला के उर्स में लाखों लोग उपस्थित रहे। जाजमऊ में कई जगह जाम की स्थिति बनी रही। इस दौरान कानपुर व लखनऊ मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

जाजमऊ में मखदूम शाह आला के उर्स में शामिल होने के लिए उनकी मजार पर सुबह से ही लोगों के आना शुरू हो गया था। कुल से पहले हर तरफ भीड़ नजर आई। वहीं दरगाह परिसर में कव्वालों ने मखदूम शाह आला की शान में कव्वाली सुनाई। कव्वाली के बाद मौलाना हाशिम अशरफी व शहरकाजी मुफ्ती साकिब अदीब ने तकरीर की। मौलाना हाशिम अशरफी ने कहा कि बेटियों को शिक्षित जरूर करें। अगर बेटियां शिक्षित होंगी तो वे आत्मनिर्भर बनेगी।

उन्होंने कहा कि जल संरक्षण करें तथा बुराइयों से बचे। इसके बाद उन्होंने देश में शांति, भाईचारा, मदरसों की सुरक्षा के लिए दुआ कराई। वहीं लोगों ने मजार परिसर में लगी नीम की पत्तियां भी तोड़ कर खाई। लोगो का मानना है कि कुल के बाद नीम मीठी हो जाती है। कुल के बाद जगह-जगह लंगर हुआ। लंगर के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही।

यह भी पढ़ें-बरेली: स्कूल के बाहर पत्नी से बेटे को छीनकर भागा पति, देखें Video

ताजा समाचार

Bareilly News : बरेली में बेखौफ युवकों ने छात्र को पीटा वीडियो वायरल हुआ तो थाने पहुंचा मामला
आशनाई में हुई थी सर्राफ की हत्या, एंबुलेंस से ठिकाने लगाया था शव: गिरवी जेवर के ब्याज देने पर दो नाबालिग बहनों पर बना रहा था गलत काम का दबाव
बाराबंकी: संदिग्ध लाल बैग बना फांस, हथौंधा चौकी लाइन हाजिर...जानें पूरा मामला  
Kanpur में ट्रेन के आगे कूदा युवक, मौत: ससुराल में बेइज्जती किए जाने पर उठाया खौफनाक कदम, जानिए पूरा मामला
रामपुर : प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कराने में चार लोगों को आजीवन करावास
अमरोहा : क्रिकेटर शमी की बहन और बहनोई भी मनरेगा मजदूर