बदायूं: उझानी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक, एसएसआई और मुंशी निलंबित, जानें पूरा मामला
उझानी/ बदायूं, अमृत विचार। कोतवाली उझानी में तैनात महिला सिपाही और मुंशी के बीच मारपीट मामले में एसएसपी ने कार्रवाई की है। कोतवाली के मुंशी के अलावा प्रभारी निरीक्षक, वरिष्ठ उपनिरीक्षक भी कार्रवाई की जद में आ गए। मारपीट के बाद एसपी सिटी से मामले की जांच कराई गई थी। प्रारंभिक जांच में दोषी पाए …
उझानी/ बदायूं, अमृत विचार। कोतवाली उझानी में तैनात महिला सिपाही और मुंशी के बीच मारपीट मामले में एसएसपी ने कार्रवाई की है। कोतवाली के मुंशी के अलावा प्रभारी निरीक्षक, वरिष्ठ उपनिरीक्षक भी कार्रवाई की जद में आ गए। मारपीट के बाद एसपी सिटी से मामले की जांच कराई गई थी।
प्रारंभिक जांच में दोषी पाए जाने पर एसएसपी ने मुंशी, प्रभारी निरीक्षक और एसएसआई को निलंबित कर दिया है। शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पर पेट्रोल छिड़ककर महिला सिपाही के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है।
कानून व्यवस्था सुधारने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह ने 18 सितंबर को कोतवाली उझानी में तैनात एक महिला सिपाही का स्थानांतरण थाना जरीफनगर कर दिया था। जिसकी वजह से महिला सिपाही कोतवाली के मुंशी गुलाब सिंह और एक अन्य महिला सिपाही पर उसका स्थानांतरण कराने का शक जाहिर किया था। उसे शक था कि मुंशी और उस महिला सिपाही ने ही षड्यंत्र के तहत उसका तबादला कराया है। जिससे गुस्साई महिला सिपाही 19 सितंबर को कोतवाली उझानी पहुंची। जहां महिला सिपाही ने मुंशी से बहस शुरू कर दी। काफी देर तक विवाद होता रहा। बाद इतनी बढ़ी की महिला सिपाही ने मुंशी गुलाब सिंह को थप्पड़ मार दिया था।
मुंशी ने भी पलटवार किया और महिला सिपाही को थप्पड़ मार दिया था। जिसके बाद महिला सिपाही ने प्रभारी निरीक्षक को फोन करके शिकायत की। प्रभारी निरीक्षक के साथ हुई महिला सिपाही की वार्ता का ऑडियो वायरल हुआ था। एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव ने कोतवाली उझानी जाकर पूरे स्टाफ के बयान लिए थे। जिसके बाद महिला सिपाही का आरोप था कि मुंशी पर उसके साथ अश्लील हरकत की थी। जिसकी वजह से उसने मुंशी को थप्पड़ मारा था। महिला सिपाही का आरोप है कि मारपीट की घटना के दौरान प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह और वरिष्ठ उपनिरीक्षक अनूप सिंह भी मौजूद थे। उन्होंने भी मुंशी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। महिला सिपाही ने प्रभारी निरीक्षक और वरिष्ठ उपनिरीक्षक पर बिरादरीवाद करने का भी आरोप लगाया।
शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई तो महिला सिपाही शुक्रवार को सुबह लगभग 10 बजे आई। अपने ऊपर पेट्रोल छिड़कर आत्मदाह करने की कोशिश की। आग लगाने से पहले ही मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला सिपाही को पकड़ लिया था। शुक्रवार को ही महिला सिपाही की तहरीर पर मुंशी गुलाब सिंह के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। मामले की जांच के दौरान प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर एसएसपी ने प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अनूप सिंह, मुंशी गुलाब को निलंबित कर दिया है। एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव विभागीय जांच कर रहे हैं।
मनोज कुमार बने प्रभारी निरीक्षक
कोतवाली उझानी के प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह के निलंबित होने के बाद थाना फैजगंज बेहटा के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह को उझानी का चार्ज दिया गया है। थाना मुजरिया के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार को फैजगंज बेहटा का प्रभारी निरीक्षक बनाया है। थाना फैजगंज बेहटा की पुलिस चौकी आसफपुर के प्रभारी उपनिरीक्षक राजेश कुमार को थाना मुजरिया का थानाध्यक्ष बनाया गया है।
मामले की जांच कराई गई थी। प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर प्रभारी निरीक्षक, वरिष्ठ उपनिरीक्षक और मुंशी को निलंबित किया गया है। विभागीय जांच की जा रही है- डॉ. ओपी सिंह, एसएसपी।
ये भी पढ़ें- बदायूं: महिला सिपाही ने SSP कार्यालय में आत्मदाह का किया प्रयास, जानें पूरा मामला