गाजियाबाद: मोमबत्ती फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आठ की मौत
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले के मोदीनगर क्षेत्र में रविवार को मोमबत्ती की फैक्ट्री में लगी भीषण आग में जलकर सात महिलाओं समेत आठ लोगों की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रुप से झुलस गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मोदीनगर इलाके के बकरवा गांव में स्थित मोमबत्ती की फैक्ट्री में आज करीब …
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले के मोदीनगर क्षेत्र में रविवार को मोमबत्ती की फैक्ट्री में लगी भीषण आग में जलकर सात महिलाओं समेत आठ लोगों की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रुप से झुलस गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मोदीनगर इलाके के बकरवा गांव में स्थित मोमबत्ती की फैक्ट्री में आज करीब तीन बजे अचानक आग लग गई।
इस घटना में सात महिलाओं और एक पुरुष की जलने से मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रुप से झुलस गये, जिन्हें अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि आग को बुझा दी गई है। आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कारखाने में आग लगने की घटना में लोगों की मौत पर दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए करते हुए मृतकों के परिजनों को 04-04 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को मौके पर पहुंचकर घटना में घायलों को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, उन्होंने घटनास्थल की जांच कर रिपोर्ट आज प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए हैं।