NIA रेड के बाद PFI का केरल बंद हुआ हिंसक, गाड़ियां तोड़ीं, पुलिसकर्मियों से झड़प, कोर्ट ने लिया संज्ञान
कोट्टायम। केरल उच्च न्यायालय ने इस्लामी संगठन ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ (पीएफआई) द्वारा शुक्रवार को राज्यभर में आहूत हड़ताल का स्वत: संज्ञान लिया। बता दें कि केरल के कोट्टायम में PFI (Popular Front of India) ने केंद्रीय एजेंसियों की छापेमारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कोच्चि में PFI ने NIA की छापेमारी के खिलाफ बंद …
कोट्टायम। केरल उच्च न्यायालय ने इस्लामी संगठन ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ (पीएफआई) द्वारा शुक्रवार को राज्यभर में आहूत हड़ताल का स्वत: संज्ञान लिया। बता दें कि केरल के कोट्टायम में PFI (Popular Front of India) ने केंद्रीय एजेंसियों की छापेमारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कोच्चि में PFI ने NIA की छापेमारी के खिलाफ बंद का आह्वान किया। प्रदर्शनकारियों ने अलुवा के पास एक KSRTC बस के साथ तोड़फोड़ की।
कन्नूर और तिरुवनंतपुरम में PFI द्वारा NIA की छापेमारी के खिलाफ आज (शुक्रवार) एक दिवसीय राज्यव्यापी हड़ताल का आह्वान किया गया है। इस दौरान दुकानें बंद दिखीं। तिरुवनंतपुरम में बंद का समर्थन कर रहे लोगों ने एक ऑटो-रिक्शा और एक कार को कथित रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया।
कन्नूर के नारायणपारा में वितरण के लिए अखबार ले जा रहे एक वाहन पर पेट्रोल बम फेंका गया। कोल्लम में मोटर साइकिल सवार PFI कार्यकर्ताओं ने 2 पुलिसकर्मियों पर हमला किया। PFI के प्रदर्शन को देखते हुए राज्य सरकार ने पुलिस बलों की अतिरिक्त तैनाती की है। कोच्चि में PFI ने केंद्रीय एजेंसियों के छापे के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया। PFI कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर दुकानों को बंद करवाने की कोशिश की। पुलिस ने बाद में प्रदर्शन कर रहे लोगों को हिरासत में लिया।
उत्तर प्रदेश, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, असम, महाराष्ट्र, बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, पुडुचेरी, ओडिशा और राजस्थान में गुरुवार को NIA ने ED के साथ मिलकर छापेमारी की। रेड में करीब 300 से ज्यादा NIA अधिकारी शामिल रहे। इस दौरान जांच एजेंसी ने PFI के 106 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया।
ये भी पढ़ें : एक्शन में NIA और ED: 11 राज्य, 106 ठिकाने, 100 से ज्यादा गिरफ्तार