बरेली: भुगतान न होने से खफा किसान, फैक्ट्री में गन्ना न भेजने की दी चेतावनी
बरेली, अमृत विचार। विकास भवन सभागार में बुधवार को किसान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें गन्ना भुगतान में देरी किए जाने से खफा किसानों ने नाराजगी जताई। बहेड़ी ब्लॉक के किसानों ने कहा कि अगर उनका बकाया भुगतान जल्द पूरा नहीं किया जाता है, तो वह फैक्ट्री में गन्ना नहीं भेजेंगे। अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों …
बरेली, अमृत विचार। विकास भवन सभागार में बुधवार को किसान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें गन्ना भुगतान में देरी किए जाने से खफा किसानों ने नाराजगी जताई। बहेड़ी ब्लॉक के किसानों ने कहा कि अगर उनका बकाया भुगतान जल्द पूरा नहीं किया जाता है, तो वह फैक्ट्री में गन्ना नहीं भेजेंगे। अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के बैठक में न पहुंचने पर भी किसानों ने नाराजगी जताई। जिस पर सीडीओ ने न आने वाली अधिकारियों की सूची तलब की। साथ ही सीडीओ ने किसानों की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को कृषि एवं मत्स्य से संबंधित नवीनतम तकनीकी की जानकारी दी गई। किसान रूपलाल निवासी नवादा इमामाबाद तहसील नवाबगंज ने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा ग्रामीण कुड़रिया में किसान क्रेडिट कार्ड बनवाया था, जिससे लोन लेकर किस्त समय से जमा करता रहा हूं। वर्ष 2018 तक ब्याज की छूट मिल रही थी, लेकिन पिछले चार वर्ष से यह छूट नहीं मिल रही है। किसान सत्यपाल शर्मा ग्राम नवी नगर ने बताया कि पशुओं का अभी तक टीकाकरण नहीं हुआ है।
किसान छत्रपाल सिंह निवासी राठ, बहेड़ी ने बताया कि देवरनियां फीडर से ग्राम राठ तक विद्युत सप्लाई नहीं है। एक अन्य कृषक ने बहेड़ी चीनी मिल से अभी तक भुगतान न होने के संबंधित में कहा कि यदि भुगतान चीनी मील करने में असमर्थ है तो भुगतान के बदले चीनी उपलब्ध कराई जाए, जिससे हम कृषकों का भुगतान हो सकेगा का प्रस्ताव रखा। बैठक में प्रभारी उप कृषि निदेशक संजय कुमार सिंह, उद्यान विभाग, गन्ना विभाग, मत्स्य विभाग, सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग, नलकूप विभाग समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली: परचम कुशाई की रस्म के साथ हुआ 104वें उर्स-ए-रजवी का आगाज