लखनऊ: कार्यभार संभालते ही एक्शन में आए आवास आयुक्त, कहा- सिस्टम को बनाया जाएगा पारदर्शी

अमृत विचार संवाददाता/लखनऊ। तमिलनाडु कैडर के 2020 बैच के आईएएस रणबीर प्रसाद ने सोमवार को आवास आयुक्त का कार्यभार संभाल लिया। महात्मा गांधी मार्ग स्थित मुख्यालय में दोपहर बाद कार्यभार संभालते ही आवास आयुक्त एक्शन में आ गए। पीएम आवास की किस्त का पैसा जमा करने के लिए 10 दिनों से चक्कर लगा रहे सुशील …

अमृत विचार संवाददाता/लखनऊ। तमिलनाडु कैडर के 2020 बैच के आईएएस रणबीर प्रसाद ने सोमवार को आवास आयुक्त का कार्यभार संभाल लिया। महात्मा गांधी मार्ग स्थित मुख्यालय में दोपहर बाद कार्यभार संभालते ही आवास आयुक्त एक्शन में आ गए। पीएम आवास की किस्त का पैसा जमा करने के लिए 10 दिनों से चक्कर लगा रहे सुशील कुमार नाम के आवंटी की समस्या का तुरंत समाधान कराया।

दरअसल आवंटी ने प्रधानमंत्री आवास की किस्त जमा करने के लिए गलत चालान डाउनलोड कर जीएसटी के मद में पैसा जमा कर दिया था जिससे उसका पैसा लेजर में शो नहीं कर रहा था। इस काम के लिए सम्पत्ति कार्यालय से लेकर मुख्यालय के कर्मचारी पिछले दस दिनों से इधर से उधर दौड़ा रहे थे। मुख्यालय के निरीक्षण के दौरान आवास आयुक्त को पीएमओ सेक्शन में आवंटी सुशील ने अपनी व्यथा सुनाई। जिसके बाद उन्होंने तुरंत सिस्टम में अपडेट कर गलती सुधारने के अधिकारियों को निर्देश दिए। आधे घंटे में काम हो जाने पर आवंटी और उसकी पत्नी ने आवास आयुक्त का उनके कार्यालय में जाकर आभार जताया।

आवास आयुक्त ने ”अमृत विचार” से अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए कहा कि सिस्टम को पारदर्शी बनाया जाएगा, जिससे किसी भी आवंटी को अपने काम के लिए इधर से उधर चक्कर न लगाना पड़े। पैसा जमा करने की प्रक्रिया को आसान बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसा सिस्टम बनाया जाएगा, जिसमें भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह न हो। परिषद की खाली सम्पत्तियों को बेचने पर जोर दिया जाएगा।

आवास आयुक्त ने मुख्यालय के प्रशासन अनुभाग, पीएमओ सेक्शन, विधि अनुभाग, भूमि अर्जन, इंजीनियरिंग, सम्पत्ति, सेवात्तम प्रकोष्ठ, मुख्य वित्त लेखाधिकारी, वित्त नियंत्रक, पेंशन अनुभाग, सेवोत्तम आदि कार्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर आवास आयुक्त एवं सचिव डॉ. नीरज शुक्ला, अपर आवास आयुक्त उदयभानु त्रिपाठी, वित्त नियंत्रक धर्मेंद्र वर्मा, उप आवास आयुक्त प्रफुल्ल त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता आफताब अहमद सहित परिषद के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: आज कार्यभार संभालेंगे भूपेंद्र सिंह चौधरी, राजधानी आगमन पर प्रदेश अध्यक्ष का होगा जोरदार स्वागत