लखनऊ : सरेंडर के बाद सपना चौधरी कस्टडी से रिहा….जानें पूरा मामला

अमृत विचार, लखनऊ। हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी सोमवार को कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचे। सूत्रों की मानें तो, एसीजेएम कोर्ट ने सपना चौधरी को सरेंडर के बाद हिरासत में लिया। बता दें कि कोर्ट ने सपना चौधरी पर गैर जमानती वारंट किया किया गया था। उन्होंने कोर्ट में पेशा होना था मगर पिछली …

अमृत विचार, लखनऊ। हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी सोमवार को कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचे। सूत्रों की मानें तो, एसीजेएम कोर्ट ने सपना चौधरी को सरेंडर के बाद हिरासत में लिया। बता दें कि कोर्ट ने सपना चौधरी पर गैर जमानती वारंट किया किया गया था। उन्होंने कोर्ट में पेशा होना था मगर पिछली छह तरीख को कोर्ट में पेश होने से पूर्व न्यायाधीश शांतनु त्यागी आपात छुट्टी पर चले गए थे, इसकी वजह से बेंच नहीं बैठी।

एनबीडब्ल्यू के रिकॉल पर सपना चौधरी सोमवार को एसीजेएम शांतनु त्यागी की अदालत में पहुंची और खुद को सरेंडर किया। इसके बाद कोर्ट ने सपना चौधरी को कस्टडी में लिया था। बताया जा रहा है कि कुछ ही देर बाद सपना का वारंट वापस ले लिया गया और सपना को कोर्ट ने कस्टडी से रिहाकर दिया। इसके एवज में कोर्ट ने शर्त रखी कि वह कोर्ट में पेश होकर सहयोग करेंगी। अब मामले की अगली सुनवाई 30 सितम्बर को निर्धारित की है।

गौरतलब है कि साल 2018 के अक्टूबर में राजधानी के स्मृति उपवन में सपना चौधरी का एक कार्यक्रम आयोजित था। बड़ी संख्या में लोगों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट खरीदे थे, लेकिन सपना उस कार्यक्रम में नहीं आई। इसके बाद दर्शकों ने हंगामा काटा और मामला थाने से होता हुआ कोर्ट में पहुंच गया।

सोमवार को धोखाधड़ी के मामले में सपना चौधरी को लखनऊ के एसीजेएम कोर्ट में पेश होना था। सपना पर दर्ज मुकदमें में कार्यक्रम के आयोजक जुनैद अहमद, नवीन शर्मा, इवाद अली, अमित पांडे और रत्नाकर उपाध्याय का नाम भी शामिल किया गया था।

यह भी पढ़ें:- लखनऊ: डांसर सपना चौधरी ने एसीजेएम कोर्ट में किया सरेंडर, जानिये क्या है मामला

ताजा समाचार