पीलीभीत: जिले में जहानाबाद की 102 एंबुलेंस बनी नजीर, हो रही सराहना
पीलीभीत, अमृत विचार। जहानबाद की 102 एंबुलेंस सेवा जिले के लिए नजीर बनी हुई है। एंबुलेंस के ईएमटी केके और पायलेट सुधीर कुमार ने वाहन को अन्य गाड़ियों से कहीं अलग ढंग से सजाया है। इसके लिए उनको पुरस्कार भी दिया जा चुका है। वाहन में ऐसा क्या है इसको लेकर महिला अस्पताल की सीएमएस …
पीलीभीत, अमृत विचार। जहानबाद की 102 एंबुलेंस सेवा जिले के लिए नजीर बनी हुई है। एंबुलेंस के ईएमटी केके और पायलेट सुधीर कुमार ने वाहन को अन्य गाड़ियों से कहीं अलग ढंग से सजाया है। इसके लिए उनको पुरस्कार भी दिया जा चुका है।
वाहन में ऐसा क्या है इसको लेकर महिला अस्पताल की सीएमएस डा. अनीता चौरसिया ने एंबुलेंस को बुलाकर उसका निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान साफ सफाई को देखकर दंग रह गई। इसके अलावा गाड़ी एलसीडी भी काम कर रही थी। गाड़ी में ही साइन बोर्ड लगा हुआ था। इस पर उन्होंने ईएमटी कमलेश कुमार केके की सराहना की। सीएमएस डा. अनीता चौरसिया ने बताया कि 102 एंबुलेंस अन्य वाहनों से कहीं अलग है। इसको बेहतर ढंग से सुसज्जित किया गया है। इसकी शासन को रिपोर्ट भेजी जा रही है।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: फंदे से लटका मिला मिस्त्री का शव, मचा हड़कंप