अमरोहा : राजीव तरारा ने कहा, राज्य सरकार बेहतर शिक्षा के प्रति प्रतिबद्ध
अमरोहा /मंडी धनौरा, अमृत विचार। शासन के निर्देश पर शुक्रवार को नगर में काया कल्प तथा निपुण भारत मिशन को लेकर विकास क्षेत्र के सभी प्रधानाध्यापकों तथा ग्राम प्रधानों की एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। सत्येंद्र रिसोर्ट में हुई गोष्ठी के मुख्य अतिथि विधायक राजीव तरारा ने कहा कि राज्य सरकार बेहतर शिक्षा के …
अमरोहा /मंडी धनौरा, अमृत विचार। शासन के निर्देश पर शुक्रवार को नगर में काया कल्प तथा निपुण भारत मिशन को लेकर विकास क्षेत्र के सभी प्रधानाध्यापकों तथा ग्राम प्रधानों की एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। सत्येंद्र रिसोर्ट में हुई गोष्ठी के मुख्य अतिथि विधायक राजीव तरारा ने कहा कि राज्य सरकार बेहतर शिक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है। बेहतर शिक्षा बच्चों तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकार दिन-प्रतिदिन कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि महानिदेशक विजय किरण आनंद के कुशल नेतृत्व में बेसिक शिक्षा विभाग प्रगति की ओर बढ़ रहा है। कहा कि वर्तमान में बेसिक स्कूलों का जो कायाकल्प हुआ है उससे बड़ी संख्या में स्कूलों की नामांकन संख्या भी बढ़ी है तथा अभिभावकों का बेसिक स्कूलों पर विश्वास कायम हुआ है। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक के बच्चे के सर्वांगीण विकास का आधार यही बेसिक स्कूल हैं। सरकार ने बेसिक स्कूलों का कायाकल्प कर जो उल्लेखनीय कार्य किया है, उसी की बदौलत ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे बड़ी संख्या में उपलब्धि प्राप्त कर रहे हैं।
खंड विकास अधिकारी प्रतिभा अग्रवाल ने कहा कि ग्राम पंचायत अपने अपने बेसिक स्कूल के कायाकल्प कार्यक्रम में प्राथमिकता के आधार पर कार्य पूर्ण कराएं यह कार्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में है स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे उसी गांव के होते हैं। स्कूल जितना ज्यादा आकर्षक होंगे बच्चों की विद्यालय में उतनी ही रुचि होगी। खंड शिक्षा अधिकारी राजकुमार ने कहा कि बेसिक स्कूल समाज के अंतिम व्यक्ति तक के बच्चे के सर्वांगीण विकास का आधार हैं अतः बेसिक स्कूलों के शैक्षिक व भौतिक वातावरण को आकर्षक बनाए जाने के लिए जहां कायाकल्प योजना प्रशंसनीय रही है वही समय से पुस्तक वितरण तथा स्कूल समय में निर्बाध बिजली आपूर्ति की जा रही है।जिसके लिए बड़ी संख्या में विकास क्षेत्र के ग्राम प्रधान एवं प्रधानाध्यापक की भागीदारी रही है।
इस मौके पर जिला समन्वयक निर्माण सतवीर सिंह ने विभिन्न विद्यालयों में चल रहे निर्माण कार्यों में कायाकल्प योजना पर प्रकाश डाला। संगोष्ठी में एआरपी पवन कुमार व राजकुमार पाल द्वारा विकास क्षेत्र में चल रही निपुण भारत योजना कायाकल्प एवं डीबीटी सहित विभिन्न कार्यों के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय पपसारी खादर एवं कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए संगोष्ठी में बच्चों को निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण भी की गई।
इस अवसर पर एडीओ पंचायत रामचंद्र सिंह, ग्राम प्रधान ऊधम सिंह, हरीश यादव, विनोद कुमार, योगेश चौधरी, देवराज सिंह, हरिओम त्रिवेदी, यतींद्र कटारिया, अमित तेजा,जितेंद्र कटारिया, विकास उपाध्याय, गौरव देवल, मंजू लता शर्मा, रेखा दिवाकर, रानी शशि दिवाकर, गौरव चौहान, लोकेश शर्मा, भूपेंद्र सैनी भाग्यवती संगीता आर्य कंचन अग्रवाल, गजेंद्र सिंह, रोहित सिंह, अल्पना यादव, ज्ञानेश शर्मा, योगेंद्र चौधरी सहित सभी प्रधानाध्यापक तथा ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:- गोंडा में बड़ा हादसा: बिजली का तार टूट कर गिरने से दो सगे भाई सहित तीन की मौत