बबली बाउंसर का गाना ‘ले सजना’ रिलीज, फिल्म में लेडी बाउंसर की भूमिका में हैं तमन्ना भाटिया

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस  तमन्ना भाटिया की आने वाली फिल्म बबली बाउंसर का गाना ‘ले सजना’ रिलीज कर दिया गया है। बबली बाउंसर की कहानी एक यंग फीमेल बाउंसर के इर्द-गिर्द घुमती है। तमन्ना ने इस फिल्म में लेडी बाउंसर की भूमिका निभाई है। इस फिल्म को मधुर भंडारकर ने निर्देशित किया है। फिल्म का गाना …

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस  तमन्ना भाटिया की आने वाली फिल्म बबली बाउंसर का गाना ‘ले सजना’ रिलीज कर दिया गया है। बबली बाउंसर की कहानी एक यंग फीमेल बाउंसर के इर्द-गिर्द घुमती है। तमन्ना ने इस फिल्म में लेडी बाउंसर की भूमिका निभाई है। इस फिल्म को मधुर भंडारकर ने निर्देशित किया है।

फिल्म का गाना ले सजना रिलीज कर दिया गया है। यह एक रोमांटिक ट्रैक है। इस गाने में एक पार्टी का माहौल है, जिसमें अपने प्यार अभिषेक बजाज को बबली का किरदार निभाने वाली तमन्ना बड़े ही प्यार से निहारते हुए नजर आ रही हैं। इस गाने को शेयर करते हुए तमन्ना भाटिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट कैप्शन में लिखा, ‘एक तरफ प्यार की बात ही कुछ और होवे है। बबली बाउंसर के इस गाने को सिंगर अल्तमश फरीदी ने अपनी आवाज में गाया है।

इसके अलावा तनिष्क बागची ने इस गाने के लिरिक्स लिखे है। फिल्म बबली बाउंसर को तीन भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज किया जायेगा। यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 23 सितंबर 2022 को रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें:-प्रतीक गांधी की फिल्म ‘अतिथि भूतो भव’ का ट्रेलर रिलीज, जी5 पर इस दिन की जाएगी स्ट्रीम

ताजा समाचार

यूपी में महंगी हुई PNG और CNG, आज से लागू हुईं नई कीमतें
Israel Gaza Attack: इजराइली ने गाजा के अस्पताल पर किया हवाई हमला, डॉक्टर की मौत, 51 हजार से अधिक हुआ अब तक मरने वालों का आकड़ा
बरेली जंक्शन 30 साल पहले कैसा दिखता था...ये तस्वीरें ताजा कर देंगी पुरानी यादें
SBI का गड़बड़ घोटाला, जाली दस्तावेज पर पास किए 1.06 करोड़ के लोन, बैंक मैनेजर समेत तीन पर रिपोर्ट दर्ज, जानें पूरा मामला
इलेक्ट्रिक वाहन से आगे बढ़कर ग्रीन हाइड्रोजन पर काम करेगा AKTU, प्रदेश सरकार को भेजा गया प्रस्ताव, जानें कैसे होगा काम
छत्तीसगढ़ः कोंडागांव में मुठभेड़ के दौरान दो इनामी नक्सली ढेर, AK-47 राइफल समेत कई विस्फोटक पदार्थ बरामद, सर्च अभियान जारी