पनवेल फार्महाउस के पास लिखी थी सलमान के मर्डर की स्क्रिप्ट!, होश उड़ा देगा बिश्नोई गैंग का Plan B

पंजाब। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को जान से मारने की धमकी भरे खत मामले में एक और नया खुलासा सामने आया है। यह खुलासा पंजाब पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान की। पीसी में पंजाब पुलिस ने बताया कि सलमान खान पर हमले की दूसरी बार साजिश की थी। गैंग ने फार्म हाउस के रास्ते …
पंजाब। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को जान से मारने की धमकी भरे खत मामले में एक और नया खुलासा सामने आया है। यह खुलासा पंजाब पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान की। पीसी में पंजाब पुलिस ने बताया कि सलमान खान पर हमले की दूसरी बार साजिश की थी। गैंग ने फार्म हाउस के रास्ते में एक्टर को मारने का प्लान बनाया था।
सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने से थी सलमान खान को मारने की धमकी
पुलिस ने बताया कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने से पहले लारेंस बिश्नोई ने सलमान खान को मारने से पहले प्लानिंग की थी। प्लान A फेले हो जाने के बाद लॉरेंस ने प्लान B बनाया था। इस प्लान में लॉरेंस गैंग के शार्प शूटर कपिल पंडित को सलमान की हत्या करने के लिए चुना गया था। प्लान B गोल्डी बराड़ लीड कर रहा था।
ये भी पढ़ें:-फिल्म ‘सरोज का रिश्ता’ 16 सितंबर को होगी रिलीज, शाहिद कपूर की बहन सना की है मुख्य भूमिका