जनता में सरकार की बेहतर छवि बनाए रखें अधिकारी: सुरेश चंद्रा
मुरादाबाद, अमृत विचार। शासन के अपर मुख्य सचिव श्रम एवं सेवायोजन सुरेश चंद्रा ने गुरुवार को सर्किट हाउस में बैठक कर योजनाओं के क्रियान्वयन और मंत्री समूह के निर्देशों के पालन का फीडबैक लिया। वहीं कई जगह निरीक्षण कर शासन की प्राथमिकता वाले कार्यों की प्रगति भी देखी। काम में शिथिलता बरतने पर कई विभागों …
मुरादाबाद, अमृत विचार। शासन के अपर मुख्य सचिव श्रम एवं सेवायोजन सुरेश चंद्रा ने गुरुवार को सर्किट हाउस में बैठक कर योजनाओं के क्रियान्वयन और मंत्री समूह के निर्देशों के पालन का फीडबैक लिया। वहीं कई जगह निरीक्षण कर शासन की प्राथमिकता वाले कार्यों की प्रगति भी देखी। काम में शिथिलता बरतने पर कई विभागों के अधिकारियों को फटकार भी लगाई। दो टूक कहा जनता में सरकार की छवि बेहतर रखने के लिए अधिकारी कार्य करें।
बैठक में अपर मुख्य सचिव ने मंडल के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह के नेतृत्व में मंत्री समूह में शामिल माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी के साथ स्थानीय स्तर पर बैठक, निरीक्षण और चौपाल में दिए निर्देश का कितना अनुपालन किया गया है इसकी विभागवार जानकारी ली। कहा कि जनमानस में सरकार की छवि धूमिल न हो इसके लिए अधिकारी प्रभावी कार्य करें। शासन की प्राथमिकता वाले कार्यों में कतई ढिलाई सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने स्कूल चलो अभियान, आपरेशन कायाकल्प, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री दुघर्टना बीमा, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, महिला कल्याण, दिव्यांगजन एवं सशक्तिकरण विभाग आदि के कार्यों की समीक्षा की।
उन्होंने सहायक निदेशक सेवायोजन को निर्देश दिया कि विश्वविद्यालयों एवं बड़े कॉलेजों में रोजगार मेले के साथ शिविर भी लगाएं। सहायक निदेशक सेवायोजन ने बताया कि 965 अभ्यर्थियों को निजी सेक्टर में नौकरी मिल गई है। इसमें और तेजी लाने का निर्देश दिया। अवैध बस अड्डों और इन स्थानों से अवैध वाहनों के संचालन पर अब तक की गई कार्रवाई पूछी, जिस पर अधिकारियों ने जवाब दिया कि अवैध बस अड्डे और अवैध वसूली बंद करा दिया गया है। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में अक्टूबर माह में बड़े शादी समारोह के आयोजन का निर्देश दिया।
बैठक में जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एमसी गर्ग, मुख्य विकास अधिकारी आनंद वर्धन, नगर आयुक्त संजय चौहान, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिता सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त युगराज सिंह, परियोजना निदेशक सतीश प्रसाद मिश्र सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
शेड्यूल की दें बिजली, बदलें जर्जर तार : बिजली विभाग की लापरवाही और जर्जर तारों से होने वाले हादसों की आशंका पर अपर मुख्य सचिव ने शेड्यूल के अनुसार आपूर्ति सुनिश्चित करने और जर्जर तार और ट्रांसफार्मर बदलने में मिल रही शिकायतों को प्राथमिकता से निस्तारित करने का निर्देश दिया।
अभ्युदय योजना पर हो विशेष ध्यान : मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में बेहतर रिजल्ट देने का निर्देश दिया। अच्छे कोचिंग सेंटर के शिक्षकों को मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना से जोड़कर अच्छी कोचिंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा।
एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बेहद कारगर
अपर मुख्य सचिव बैठक के बाद स्थलीय निरीक्षण करने निकले। स्मार्ट सिटी परियोजना के अन्तर्गत 202 करोड़ की लागत से निर्मित इंटीग्रेटिड कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) का निरीक्षण किया। कहा कि यह शहर में सुरक्षित यातायात के साथ ही हर कार्य की निगरानी के लिए बेहद कारगर है। इसका सही से क्रियान्वयन सुनिश्चित करना होगा। इसे जल्द संचालित करने के लिए निर्देश दिया। मुख्य कार्यपालक अधिकारी मुरादाबाद स्मार्ट सिटी संजय चौहान ने बताया कि आईसीसीसी से पूरे शहर की निगरानी कैमरे से की जाएगी। 34 जंक्शन पर एरिया ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम (एटीसीएस), 263 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे, 15 लोकेशन पर वैरीएविल मैसेज डिस्प्ले बोर्ड (वीएमडी) 37 स्थानों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम (पीए सिस्टम) और 35 स्थानों पर इमरजेंसी काल बाक्स और इतने ही स्थान पर निशुल्क वाई-फाई की सुविधा भी नागरिकों को मिलेगी। उन्होंने बताया कि 19 स्थानों पर ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकगनिशन सिस्टम (एएनपीआर) और 15 स्थलों पर रेड लाइट वायलेशन, डिटेक्शन (आरएलवीडी सिस्टम) लगाया गया है। निरीक्षण के समय एडिशनल सीईओ स्मार्ट सिटी अतुल कुमार, अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह, नोडल अधिकारी स्मार्ट सिटी टीएन मिश्रा, मुख्य अभियन्ता स्मार्ट सिटी एके मित्तल मौजूद रहे।
अटल आवासीय परियोजना में लापरवाही नहीं
अपर मुख्य सचिव ने 10 करोड़ से अधिक लागत वाली अटल आवासीय विद्यालय परियोजना बिलारी, मेटल हैंडीक्राफ्ट सेंटर, रेट्रोफिटिंग ऑफ ओल्ड मार्केट एरिया, नगर क्षेत्र में सीवरेज, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, सोनकपुर रेल ओवरब्रिज, 9वीं, 23वीं, 24वीं वाहिनीं एवं पुलिस लाइन में आवास तथा राजकीय पॉलीटेक्निक ठाकुरद्वारा आदि परियोजना में लापरवाही न करने की चेतावनी दी।
ये भी पढ़ें:- सीतापुर: भाजपा मण्डल के मंत्री पर जानलेवा हमला, केस दर्ज, एक आरोपी गिरफ्तार