अमेठी: खाता धारक को बताया बिना ही दूसरे खाते में ट्रांसफर किया कैश, पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर

तिलोई/अमेठी। तहसील क्षेत्र के पंहौना स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में बिना खाता धारक को बताए खाते से दूसरे के खाते में रुपये ट्रांसफर करने की शिकायत शिवरतन गंज थाने पर हुई है। थाना क्षेत्र के गांव रामपुर मजरे कुकहा रामपुर निवासी मान बहादुर सिंह ने थाने पर दी गई तहरीर में लिखा है कि …

तिलोई/अमेठी। तहसील क्षेत्र के पंहौना स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में बिना खाता धारक को बताए खाते से दूसरे के खाते में रुपये ट्रांसफर करने की शिकायत शिवरतन गंज थाने पर हुई है। थाना क्षेत्र के गांव रामपुर मजरे कुकहा रामपुर निवासी मान बहादुर सिंह ने थाने पर दी गई तहरीर में लिखा है कि पंहौना स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में उसका किसान क्रेडिट कार्ड का खाता है।

जिससे उसने वर्ष 2016 के 28 मार्च को पचास हजार रुपये निकाला था। जो सरकार द्वारा कर्जमाफी के दौरान माफ कर दिया गया था बाद में उसने उसी खाते से एक लाख बीस हजार रुपये पुनः आहरित किए। उसके कुछ दिन बाद 36 हजार रुपये जमा कर दिए गए थे। क्रेडिट कार्डधारक का कहना है कि छह नवंबर 2019 को बिना मेरी जानकारी के शाखा प्रबंधक ने किसी अरुण कुमार तिवारी नाम के खाताधारक के बचत खाते में 25 हजार रूपये ट्रांसफर कर दिए।

जब बैंक कर्मी उसके घर वसूली करने पहुंचे तो मामले की जानकारी हुई। प्रार्थी ने बैंक से स्टेटमेंट निकाला तो नाम के बारे में पता चला। इसकी शिकायत पीड़ित ने शाखा प्रबंधक से की। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि मैनेजर ने कहा कि यह मेरे सामने का मामला नहीं है, तुम्हे पूरा बकाया भरना पड़ेगा। इस बावत थानाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है। बैंक शाखा पहुंच कर छानबीन करने पर वास्तविकता सामने आएगी।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: सपा के प्रदर्शन पर पुलिस का पहरा, गिरफ्तार कर नेता भेजे गए इको गार्डन

ताजा समाचार