कानपुर: कबाड़ी बनकर रेकी और चोरी करने वाले 2 गिरफ्तार, रायफल और कारतूस भी बरामद
कानपुर, अमृत विचार। दिन में ठेलिया लेकर कबाड़ की फेरी लगाना और इस बहाने काफी दिनों से ताला बन्द घरों की रेकी कर लेना। फिर रात में घर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोरो को थाना हनुमंत विहार पुलिस ने दबोच लिया है। शातिर चोर लगातार अलग-अलग थाना क्षेत्रों …
कानपुर, अमृत विचार। दिन में ठेलिया लेकर कबाड़ की फेरी लगाना और इस बहाने काफी दिनों से ताला बन्द घरों की रेकी कर लेना। फिर रात में घर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोरो को थाना हनुमंत विहार पुलिस ने दबोच लिया है। शातिर चोर लगातार अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। पूछताछ में चोरो ने नौबस्ता और हनुमंत विहार थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातें कबूल की हैं। उनके पास से रायफल और कारतूस भी बरामद हुई है।
मंगलवार शाम गड़रियनपुरवा पार्क की ओर जाने वाले रोड के पास खाली प्लाट से दो चोरों को दबोचा गया। आरोपितों की पहचान इम्तियाज अहमद पुत्र अहमद हसन निवासी पंचबीघा हरी मजार जिम के सामने मछरिया गाँव किराये के मकान मे थाना नौबस्ता और गिरजाशंकर कुशवाहा पुत्र स्वरामगुलाम कुशवाह निवासी नौबस्ता कानपुर नगर उम्र करीब 42 वर्ष के रूप में हुई है। जिनके पास चोरी की रायफल .315 बोर न0 AB 09- 07732 मय एक डिब्बी में 10 कारतूस , 01 पीली धातु का सिक्का, 01 सफेद धातु का सिक्का, 130 रुपये बरामद हुए। इसके आलावा पुलिस ने इनके पास से वारदात में इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक बोरी, लोहे की राड, प्लास, हथोड़ा, पेचकस और ठेलिया भी बरामद की है।
यह भी पढ़ें –अयोध्या में एक से एक हुए साहित्य और हिंदी के साधक, लेखन विधा से राष्ट्रभाषा के लिए सदा रहे समर्पित