अयोध्या: नो हेलमेट, नो पेट्रोल में ‘नो मास्क’ भी जुड़ा

अयोध्या। वैश्विक महामारी का रूप धारण कर चुके नोबेल कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पुलिस प्रशासन नित नए उपायों में जुटा है। बुधवार को एसएसपी ने जिले के पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक की ओर हिदायत दी कि बिना मास्क वाले वाहनों को ईंधन न दिया जाए। विभाग की …

अयोध्या। वैश्विक महामारी का रूप धारण कर चुके नोबेल कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पुलिस प्रशासन नित नए उपायों में जुटा है। बुधवार को एसएसपी ने जिले के पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक की ओर हिदायत दी कि बिना मास्क वाले वाहनों को ईंधन न दिया जाए।

विभाग की ओर से पुलिस लाइन सभागार में कोरोना व सड़क दुर्घटनाओं से बचाव को लेकर पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक की गई। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराने, कर्मचारियों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराने तथा कर्मचारियों को संसाधनों से लैस करने की हिदायत दी गई।

कहा गया कि जनपद में ‘नो हेलमेट नो पेट्रोल’ अभियान पहले से चालू है। कोरोना के संकट में इस अभियान में नो मास्क भी जोड़ लिया जाए और बिना हेलमेट व मास्क किसी वाहन चालक को डीजल पेट्रोल न दिया जाए। जागरूकता व प्रचार प्रसार के लिए पंप संचालक इस बाबत पोस्टर और बैनर लगवाएं। बैठक में मौजूद पंप संचालकों की ओर से शिकायतें व सुझाव भी रखे गए। पुलिस महकमे ने इन शिकायतों के निराकरण का आश्वासन दिया है।

बैठक में एसएसपी आशीष तिवारी, एसपी सिटी विजय पाल सिंह, एसपी देहात एसके सिंह, सीओ सिटी अरविंद चौरसिया, पेट्रोल पंप संचालक राजेश सिंह बंटी सिंह समेत अन्य मौजूद रहे

ताजा समाचार

कानपुर देहात में आकाशीय बिजली से मैथा व रसूलाबाद में दो किसानों की मौत: परिजन बदहवास, बोले...
शाहजहांपुर: मानसिक रूप से परेशान जेई की पत्नी ने फांसी लगाकर दी जान
प्रयागराज: छात्रा को ही दुष्कर्म का जिम्मेदार मानकर आरोपी को हाईकोर्ट ने दी जमानत
IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया
कानपुर में बीमारी से हारे वृद्ध ने फांसी लगा दी जान: न्यूरो की समस्या से थे पीड़ित, शव लटका देख चीख पड़ा भांजा...
कानपुर के जाजमऊ में घर में डिलीवरी से बिगड़ी हालत, महिला की अस्पताल में मौत: मायके वालों ने मार डालने का लगाया आरोप