झांसी में स्वतंत्र देव सिंह ने किया ऐलान- प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर 51 हजार घरों तक पहुंचेगा नल से जल

झांसी। शुक्रवार को वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की नगरी आये सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि 2024 तक प्रदेश के हर घर में पानी की टोटी पहुंचाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को राज्य में 51 हजार घरों में नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य विभाग ने लिया है। …

झांसी। शुक्रवार को वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की नगरी आये सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि 2024 तक प्रदेश के हर घर में पानी की टोटी पहुंचाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को राज्य में 51 हजार घरों में नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य विभाग ने लिया है। उसको हर हाल में समय से पूरा करना है। सर्किट हाउस में सिंचाई विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के बाद संवाददाताओं से बातचीत में सिंचाई मंत्री ने कहा कि राज्य के अंदर 2024 सभी घरों में टोंटी लगाकर नल से शुद्ध जल देना है।

प्रधानमंत्री नरेंद मोदी जी के द्वारा लायी गयी हर घर नल से जल योजना दुनिया की सबसे बड़ी योजना है । यह सपना साकार होगा, 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन है और हमारा प्रयास है कि इस दिन राज्य में कम से कम 51 हजार घरों में पानी पहुंचा दिया जाए । इसके लिए काम किया जा रहा है। उनका जन्मदिन सेवा समर्पण के रूप में मनाया जायेगा और इस दिन तक 51 हजार घरों में पानी पहुंचान का लक्ष्य विभाग द्वारा लिया गया है।

आज भी हैं समस्याएं
उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड की जो महिलाएं पांच से दस दस किलोमीटर से सिर पर मटका रख पानी लेकर आतीं थीं, उनके लिए आज भी समस्याएं हैं लेकिन इसे जल्द दूर करने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। रात दिन काम किया जा रहा है और कोशिश की जा रही है कि अधिक से अधिक घरों में 2022 में पानी पहुंचा दिया जाए और जो शेष बचे रहे वहां 2023 तक काम पूरा कर दिया जाए। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में से सबसे पहले बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र में पानी पहुंचाएं जाने को लेकर लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।

समय से पूर्ण होंगी जल जीवन मिशन की योजनाएं
जिले में चल रही पेयजल योजनाओं की धीमी रफ्तार को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमारे सिंचाई विभाग की जल जीवन मिशन के तहत जो भी ग्रामीण पेयजल योजनाएं चल रही हैं वह लगभग समय से पूर्ण होंगी। कोरोना के कारण मजदूरों की कमी और कंपनियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा लेकिन एक बार फिर से सभी योजनाएं तेेजी से आगे बढायी जा रही हैं।

जल संरक्षण के सिखाए गुर
उन्होंने बताया कि जलापूर्ति के साथ साथ जलसंरक्षण के लिए भी सभी को काम करना चाहिए। पीने के लिए मंगाये गये पानी का आधा गिलास पीकर आधा छोड़ना या पानी की बोतल आधी फेंक देना यह सभी काम पानी के संरक्षण के संदर्भ में बहुत खराब हैं। लोगों का जलसंरक्षण के लिए छोटे-छोटे उपाय करना बहुत जरूरी है। एक बूंद भी पानी बरबाद नहीं किया जाना चाहिए। वर्षा जल का संचय भी बहुत जरूरी है इसके लिए भी लोगों को अपने घर में उपाय करने चाहिए। खेत का पानी खेत में और घर का पानी घर में रोककर भूमिगत जलस्तर में सुधार किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:-मुख्यमंत्री योगी ने चौधरी भूपेंद्र सिंह को दी बधाई, कहा- स्वतंत्र देव सिंह की तरीफ में कही यह बात

ताजा समाचार

LoC पर पाकिस्तान एक बार फिर की कायराना हरकत, भारतीय सेना ने दिया मुहतोड़ जवाब
25 अप्रैल का इतिहासः आज के दिन ही पहली बार कलरफूल हुआ दूरदर्शन, दिल्ली में रंगीन प्रसारण से की शुरूआत
IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया