बहराइच: मवेशी ले जा रहे सफाई कर्मियों और वीडीओ पर ग्रामीणों ने किया हमला, जानें वजह

बहराइच। जिले के माधनगरा गांव में गुरुवार को वीडीओ की देखरेख में सफाई कर्मी छुट्टा मवेशियों को बाहर ले जा रहे थे। गांव के अंदर से मवेशियों को ले जाने का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने हमला कर दिया। वीडियो बना रहे एक पत्रकार पर भी हमला कर मोबाइल छीन लिया। सभी ने थाने में …

बहराइच। जिले के माधनगरा गांव में गुरुवार को वीडीओ की देखरेख में सफाई कर्मी छुट्टा मवेशियों को बाहर ले जा रहे थे। गांव के अंदर से मवेशियों को ले जाने का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने हमला कर दिया। वीडियो बना रहे एक पत्रकार पर भी हमला कर मोबाइल छीन लिया। सभी ने थाने में तहरीर दी है। बीडीओ की सूचना पर गांव में पुलिस भी पहुंच गई। पयागपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत मधनगरा में काफी संख्या में छुट्टा मवेशी टहल रहे थे। इससे किसानों को नुकसान होता था।

इसको देखते हुए खंड विकास अधिकारी ने ग्राम विकास अधिकारी अरुण कुमार को मवेशियों को गांव से बाहर भेजे जाने के निर्देश दिए। गुरुवार को ब्लॉक के 50 से अधिक सफाई कर्मी मवेशियों को गांव के अंदर से दूसरे क्षेत्र में ले जा रहे थे। इसका ग्रामीणों ने विरोध किया। ग्रामीण मवेशियों को गांव के बाहर से ले जाने की मांग कर रहे थे। इसी को लेकर सभी नाराज हो गए।

ग्रामीणों ने सफाई कर्मियों के साथ वीडीओ पर हमला कर दिया। फोटो और वीडियो बना रहे एक पत्रकार पर हमला कर मोबाइल छीन लिया। इसकी सूचना खंड विकास अधिकारी ने थाने में दी। तब पुलिस फोर्स गांव पहुंची। सफाई कर्मियों के साथ पत्रकार ने थाने में तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक राजकुमार पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। इसके बाद गिरफ्तारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-रायबरेली: रात में गोशालाओं से मवेशी निकलकर फसलों को कर रहे बर्बाद, किसान परेशान

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: गेहूं क्रय केंद्रों पर बढ़ी सुस्ती, एसडीएम ने केंद्र प्रभारियों को सुधरने की दी चेतावनी 
IPL 2025 : क्यूरेटर पर बरसे LSG मेंटोर जाहिर खान, हार के बाद बोले - ऐसा लग रहा था पंजाब वालो ने पिच बनाई 
दिल्ली-हावड़ा रूट पर ट्रेनों में लंबी वेटिंग को देखते हुए रेल प्रशासन ने लिया फैसला, यह दो स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, इस स्टेशन से चढ़ सकेंगे यात्री
बदायूं: वक्फ संशोधन बिल पर सांसद का विरोध, बोले- मुस्लिमों को पीछे धकेलने की कोशिश
Bareilly: मोबाइल की वजह से बच्चे हो रहे ऑटिज्म का शिकार, हर महीने मिल रहे 40 से 50 केस
कानपुर में शादी का झांसा देकर युवती की लूटता रहा अस्मत, दबाव बनाने पर मारपीट की, पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा