बरेली: ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाया दम
बरेली, अमृत विचार। युवा कल्याण विभाग बरेली की ओर से ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का सिमराबोरीपुर में आयोजन हुआ। इस दौरान प्रतियोगिता की शुरुआत ब्लॉक प्रमुख अरविंद चौहान व ग्राम प्रधान सिमरा बोरीपुर आदेश कुमार ने किया। ब्लॉक प्रमुख अरविंद चौहान ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता व्यायाम प्रशिक्षक तिलक आर्य के निर्देशन में हुई। इस दौरान 100 …
बरेली, अमृत विचार। युवा कल्याण विभाग बरेली की ओर से ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का सिमराबोरीपुर में आयोजन हुआ। इस दौरान प्रतियोगिता की शुरुआत ब्लॉक प्रमुख अरविंद चौहान व ग्राम प्रधान सिमरा बोरीपुर आदेश कुमार ने किया। ब्लॉक प्रमुख अरविंद चौहान ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता व्यायाम प्रशिक्षक तिलक आर्य के निर्देशन में हुई।
इस दौरान 100 मीटर में राहुल गुर्जर, शिखा सिंह, 200 मीटर में संचित, रेशमा, 400 मीटर में गौरव, सुमन, 800 मीटर में संजीव कुमार, रूचि, 1500 मीटर में प्रदीप यादव, मंजू, 3000 मीटर में दीपक पटेल, मानसी गौड़, लंबी कूद में नितिन, सुमन, ऊंची कूद में फरमान खान, शिखा, गोला फेंक में उत्कर्ष राजपूत, वंदना, चक्का फेंक में उत्कर्ष राजपूत खुशी, भाला फेंक में चंदन, वालीबॉल में क्यारा टीम बालक वर्ग में व लखौरा टीम बालिका वर्ग में, कबड्डी में क्यारा टीम बालक वर्ग में, मानपुर चिकटिया टीम बालिका वर्ग में प्रथम रहीं। इस दौरान सुरेश कुमार, गंगा, भूपेंद्र नाथ, विनोद कुमार, शशिबाला जौरी, सोना रानी, रखी सक्सेना, मनोहर लाल, बलवीर सिंह, अमित यादव, नीरज शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली: जिला अस्पताल में एक सप्ताह से एक्स-रे मशीन खराब, घायल मरीजों को जाना पड़ रहा निजी सेंटर