अयोध्या: प्ले स्कूल जैसे दिखेंगे सभी आंगनबाड़ी केंद्र
अयोध्या, अमृत विचार। जिले के 11 ब्लाकों में संचालित 2378 आंगनबाड़ी केंद्र शीघ्र ही प्ले स्कूलों के रूप में नजर आएंगे। इसमें उन आंगनबाड़ी केंद्रों को पहले चरण में चिन्हित किया जायेगा जिनका संचालन प्राथमिक विद्यालयों के परिसर में हो रहा है। आंगनबाड़ी केंद्र पर पंजीकृत बच्चों को कक्षा एक के छात्रों के साथ बैठाकर …
अयोध्या, अमृत विचार। जिले के 11 ब्लाकों में संचालित 2378 आंगनबाड़ी केंद्र शीघ्र ही प्ले स्कूलों के रूप में नजर आएंगे। इसमें उन आंगनबाड़ी केंद्रों को पहले चरण में चिन्हित किया जायेगा जिनका संचालन प्राथमिक विद्यालयों के परिसर में हो रहा है। आंगनबाड़ी केंद्र पर पंजीकृत बच्चों को कक्षा एक के छात्रों के साथ बैठाकर शिक्षा दिलाई जाएगी। वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री अलग से इन बच्चों को खिलौनों और अन्य उपकरणों की मदद से शिक्षित करेंगी।
इन आंगनबाड़ी केंद्रों पर करीब पौने तीन लाख बच्चे पंजीकृत हैं।इन केंद्रों के पांच से छह वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को प्राथमिक विद्यालयों की पहली कक्षा के बच्चों के साथ बैठाकर शिक्षा दिलाने को कहा गया है। इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्ले ग्रुप की शिक्षा दिलाने व खेल और भौतिक शिक्षा के लिए प्रशिक्षित किया गया है। अब तक आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्कूल पूर्व शिक्षा दी जाती थी लेकिन अब प्ले ग्रुप की शिक्षा भी मिलेगी। इसके तहत प्राथमिक विद्यालयों की कक्षाओं में बैठ कर पढ़ाई के बाद आंगनबाड़ी कार्यकत्री इन बच्चों को अन्य गतिविधियां भी कराएंगी।
प्री स्कूल किट का होगा वितरण
सरकार की तरफ से निजी प्री प्राइमरी कक्षाओं की तर्ज पर आंगनबाड़ी केंद्रों में संचालित बाल वाटिका में शैक्षिक गतिविधि को बेहतर करने की कवायद तेज हो गई है। सरकार की नई शिक्षा नीति के आधार पर बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा पांच से छ वर्ष के बच्चों को प्री स्कूल किट से गतिविधि और खेल आधारित शिक्षा मिलेगी। कार्यकत्री बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए उन्हें चार्ट, टेबल और वॉल पेटिंग कर बनाई हिन्दी अंग्रेजी वर्णमाला, गिनती सिखायेगीं।
शासन के निर्देश को लेकर जिला कार्यक्रम अधिकारी व बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है। शीघ्र ही व्यवस्था लागू होगी।
– अनीता यादव, मुख्य विकास अधिकारी, अयोध्या
यह भी पढ़ें –उन्नाव: सिरफिरे प्रेमी ने प्रेमिका को असलहे की बट से पीटा, खुद को मारी गोली