बरेली: पटाखा कारोबारी और मुश्किलों से घिरे, आठ दुकानों में सील लगाई

बरेली, अमृत विचार। दो साल कोरोना ने हर वर्ग के कारोबारियों की कमर तोड़ी थी। इसमें पटाखा कारोबारियों को सर्वाधिक नुकसान झेलना पड़ा था, क्योंकि पटाखों का सीजन सहालगों में या फिर दिवाली पर रहता है। कोरोना काल में शादियां भी सादगी से करते हुए लोगाें ने आतिशबाजी करने से भी किनारा कर लिया था। …

बरेली, अमृत विचार। दो साल कोरोना ने हर वर्ग के कारोबारियों की कमर तोड़ी थी। इसमें पटाखा कारोबारियों को सर्वाधिक नुकसान झेलना पड़ा था, क्योंकि पटाखों का सीजन सहालगों में या फिर दिवाली पर रहता है। कोरोना काल में शादियां भी सादगी से करते हुए लोगाें ने आतिशबाजी करने से भी किनारा कर लिया था। पिछले साल कुछ राहत मिली लेकिन कोरोना के डर से दिल खोलकर लोगों ने त्योहारों को नहीं मनाया।

इस साल त्योहार पूरी शानो-शौकत से मनाए जा रहे हैं। मिनी बाईपास और सौ फुटा रोड के पटाखा कारोबारियों ने सहालगों में आतिशबाजी बेचने के लिए माल मंगाने की तैयारी की तो प्रशासन ने नवंबर 2021 में लाइसेंस निरस्त करने की बात कहते हुए 20 कारोबारियों की थोक दुकानों में ताले डलवा दिए। इससे कारोबारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया। इस बीच प्रभारी अधिकारी शस्त्र/नगर मजिस्ट्रेट की ओर से दुकानें बंद करने के आदेश जारी कर दिए।

अब पुलिस प्रशासन ने मिनी बाईपास और सौ फुटा रोड के जिन दुकानों के लाइसेंस निरस्त किए थे, उनकी दुकानों पर सील लगानी शुरू कर दी है। सोमवार को सौ फुटा रोड की आठ दुकानों को सील कर दिया। इससे कारोबारियों की और मुश्किलें बढ़ गई हैं। कारोबारियों ने इस कार्रवाई को उत्पीड़न की संज्ञा देते हुए कहा है कि जब दुकानें बंद करने के आदेश किए थे तो दुकानों को सील करने का औचित्य समझ में नहीं आ रहा है।

आतिशबाजी व्यापार संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि प्रशासन को हम लोगों की रोजी-रोटी के बारे में भी सोचना चाहिए। दीपावली नजदीक आ रही है। पूर्व में छह माह पहले से पटाखों को खरीदकर दुकानों में रख लेते थे लेकिन इस बार दुकानें बंद होने से माल नहीं खरीद पाए थे। अब प्रशासन ने दुकानें सील कर दीं।

जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासन को हम लोगों के बारे में एक बार विचार करने की जरूरत है। व्यापार संघ के संयोजक आशीष सिंघल का कहना है कि प्रशासन ने दुकानें सील क्यों कीं, इसको लेकर आतिशबाजी व्यापार संघ के पदाधिकारी बैठक कर आगे की रणनीति बनाएंगे।

दुकानें सील कर सात पटाखा गोदामों को हटाने को नोटिस जारी

अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम प्रदीप कुमार रमन की मौजूदगी में इज्जतनगर थाने के इंस्पेक्टर संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सोमवार सौ फुटा रोड पर लाइसेंस निरस्त वाली पटाखे की आठ दुकानों को सील कर दिया। इसके साथ 7 व्यापारियों को नोटिस देकर आबादी के बीच से पटाखा गोदामों को हटाने का आदेश जारी किया है। यह अभियान अभी जारी रहेगी। मिनी बाईपास और सौ फुटा रोड की 20 दुकानें हैं जिनके लाइसेंस निरस्त किए गए हैं।

इस कार्रवाई से पटाखा कारोबारियों में हड़कंप मचा रहा। आबादी के बीच पटाखा दुकानें होने के कारण घटना होने की आशंका पर दुकानों के लाइसेंस निरस्त किए गए थे। इंस्पेक्टर संजय कुमार धीर ने बताया कि हितैषी ट्रेडर्स, हरदेव ट्रेडर्स, सिंघल ट्रेडर्स, सिंह ट्रेडर्स, साहिब ट्रेडर्स, शर्मा ट्रेडर्स, महाकालेश्वर ट्रेडर्स और अम्बे स्टोर को सील किया गया है।

जबकि केतन ट्रेडर्स, भारत ट्रेडर्स, खालसा ट्रेडर्स, परमिंदर पटाखा स्टोर, विशाल भाई पटाखे वाले, गुप्ता ट्रेडर्स और कपूर एंड संस को आबादी के बीच से दुकानें और गोदाम हटाने का नोटिस दिया गया है। यदि ये लोग दुकानें नहीं हटाते हैं तो प्रशासन के निर्देश पर इन दुकानों पर भी सील की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि कल भी अभियान चलाया जाएगा।

ये भी पढ़ें – बरेली: विरासत में दर्ज होने के बाद करीब 15 हजार बने किसान

ताजा समाचार

Farrukhabad: तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्री की मौत, भांजा घायल, मुंडन संस्कार कार्यक्रम से लौट रहे थे, परिजनों में कोहराम
पीलीभीत: अवैध धार्मिक स्थल के बाद अब आस-पास के निर्माण प्रशासन के रडार पर
लखनऊ : ई-रिक्शा पर बैठी महिलाओं ने जेवर व नकदी चुराये, CCTV Cameras में घटना कैद
Kannauj: RTE में अंधेरनगरी; कक्षा एक के बच्चे को किया फेल, बिना फीस वाले बच्चों को बिठा रहे अलग, समाज कल्याण मंत्री के पास पहुंचीं शिकायतें
लखनऊ : अतिक्रमण हटाने गई पुलिस से सब्जीमंडी में अभद्रता, एक को शांति भंग में भेजा जेल, कई चिह्नित
Chitrakoot: भाजपा नेता के बेटे से मारपीट का आरोप, थाने में हंगामा, एसआई और एक पुलिसकर्मी लाइनहाजिर, एएसपी को सौंपी गई जांच