बरेली: घबराएं नहीं शहरवासी, स्थिति नियंत्रण में है

सिद्धार्थ भारद्वाज, बरेली। आसपास के जिलों में कोरोना मरीजों की संख्या में जहां लगातार इजाफा हो रहा है, वहीं बरेली काफी हद तक सुरक्षित है। बरेली में स्थिति नियंत्रण में है। जरूरत हैं तो बस सर्तकता और जागरुकता की। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 8,888 को पार कर चुका है। कोरोना से अभी तक …

सिद्धार्थ भारद्वाज, बरेली। आसपास के जिलों में कोरोना मरीजों की संख्या में जहां लगातार इजाफा हो रहा है, वहीं बरेली काफी हद तक सुरक्षित है। बरेली में स्थिति नियंत्रण में है। जरूरत हैं तो बस सर्तकता और जागरुकता की। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 8,888 को पार कर चुका है।

कोरोना से अभी तक जिले में संक्रमितों की संख्या 52 पहुंच चुकी है। इसमें 21 लोग सही होकर अपने घर जा चुके हैं, जबकि 29 मामले एक्टिव केस के हैं। हालांकि दो लोगों की अब तक मौत हो चुकी है लेकिन इनके मामले सामान्य संक्रमित से अलग थे। इनमें एक साहूकारा के 70 वर्षीय बुजुर्ग थे, जो अस्वस्थ चल रहे थे और हजियापुर के जिस व्यक्ति का निधन हुआ था, वह भी पहले से अस्वस्थ्य थे। बाकी लोगों ने इम्यूनिटी के बल पर कोरोना से जंग जीत ली।

मुरादाबाद में ही अकेले 240 संक्रमित मरीज हैं, जिसमें 61 मरीज सही हो चुके हैं। वहीं संभल जिले में अभी तक 112 मरीजों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। रामपुर में भी हालात बिगड़े हुए हैं। यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 180 तक जा पहुंची हैं। वहीं पीलीभीत में मरीजों की संख्या का आंकड़ा 46 पहुंच चुका है। इसमें 37 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, जबकि नौ एक्टिव केस हैं।

शाहजहांपुर में अभी तक 34 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिसमें 17 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 17 ही एक्टिव केस हैं। बदायूं में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 33 पहुंच चुकी हैं, जिसमें 16 एक्टिव केस है। लखीमपुर खीरी में कोरोना का यह आंकड़ा 69 तक जा पहुंचा है, जिसमें 53 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके है, इसलिए माना जा सकता है कि बरेली वालों को कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि जागरूकता और सतर्कता बनाए रखने की आवश्यकता है।

वर्जन-
जिले में कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या 33 हैं। पूरी मुस्तैदी के साथ स्वास्थ विभाग अपने कार्य में लगा हुआ है। कोरोना से घबराएं नहीं, स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में हैं। सतर्कता के साथ लोग जागरूक रहें।
-डॉ. रंजन गौतम, जिला सर्विलांस अधिकारी