बरेली: अमृत विचार व टीचर्स-इलेवन में हुआ रोमांचक मुकाबला
बरेली, अमृत विचार। बरेली क्लब क्रिकेट ग्राउंड में रविवार को अमृत विचार व टीचर्स-इलेवन की टीम के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेला गया। दोनों टीमों के बेहतर प्रदर्शन से मैच बेहद रोमांचक रहा। इस मौके पर मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री डा. अरुण कुमार और अमृत विचार के प्रधान संपादक शंभू दयाल वाजपेयी ने …
बरेली, अमृत विचार। बरेली क्लब क्रिकेट ग्राउंड में रविवार को अमृत विचार व टीचर्स-इलेवन की टीम के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेला गया। दोनों टीमों के बेहतर प्रदर्शन से मैच बेहद रोमांचक रहा। इस मौके पर मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री डा. अरुण कुमार और अमृत विचार के प्रधान संपादक शंभू दयाल वाजपेयी ने खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर वनमंत्री ने खेलों के जरिए स्वस्थ रहने की इस पहल की सराहना की और कहा कि खेल मानसिक व शारीरिक रूप से फिट रहने का सबसे अच्छा माध्यम है।
इससे पहले टीचर्स-इलेवन की ओर से कप्तान जितेंद्र गंगवार ने टॉस जीतने पर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। टीचर्स-इलेवन की ओर से 15 ओवर में 134 रन का स्कोर बनाया गया। जिसमें भानु ने 17, संजय ने 4, रविंद्र ने 13, पंकज ने 12, केसी पटेल ने 14 रन बनाए। गेंदबाजी में पंकज, संजय, रविंद्र ने दो-दो विकेट लिए। वहीं अमृत विचार-इलेवन की ओर से लक्ष्य का पीछा करते हुए 15 ओवर में 109 रन बनाए गए।
जिसमें सर्वाधिक सुबोध कुमार ने नाबाद 41 रन का सहयोग करते हुए दो विकेट लिए। टीम के अर्पित ने 13, प्रशांत ने 8, चिंतन राजपूत ने 8 रनों का सहयोग किया। गेंदबाजी में विकास यादव, संजय शर्मा ने तीन-तीन विकेट चटकाए। राजकुमार ने दो विकेट लिए। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए अमृत विचार के सुबोध कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। कैलाश आई एंड जनरल अस्पताल के एमडी अजय राज शर्मा, राजकीय इंटर कालेज के क्रीड़ा प्रभारी नईम अहमद, सिटी इंचार्ज राकेश शर्मा, सुरेश पांडेय, रामराज मिश्रा, मोनिस खान, शिवांग पांडेय, अंकित चौहान, ओमेंद्र सिंह, आसिफ अंसारी, अभिषेक समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें – बरेली: बेंच के बहाने पहचान के बड़े मुद्दे पर बहस दिखाता पार्क