प्रदेश में पहली बार बनी है जनता की सरकार है :नरेंद्र सिंह तोमर

प्रदेश में पहली बार बनी है जनता की सरकार है :नरेंद्र सिंह तोमर

रायबरेली, अमृत विचार। प्रदेश में पहले सरकारें स्वहित साधती थी , पहली बार प्रदेश में 2017 से ऐसी सरकार काम कर रही है,जिसका हर कदम जनता के लिए है। यूपी में योगी के नेतृत्व की सरकार जनतंत्र की मूल भावना पर काम कर रही है। ये विचार केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर शनिवार को …

रायबरेली, अमृत विचार। प्रदेश में पहले सरकारें स्वहित साधती थी , पहली बार प्रदेश में 2017 से ऐसी सरकार काम कर रही है,जिसका हर कदम जनता के लिए है। यूपी में योगी के नेतृत्व की सरकार जनतंत्र की मूल भावना पर काम कर रही है। ये विचार केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर शनिवार को यहां कई कार्यक्रमों में व्यक्त किए।

दो दिवसीय दौरे पर जिले में पहुंचेकेंद्रीय मंत्री ने फीरोज गांधी कालेज के इंदिरा गांधी सभागार में आयोजित लाभार्थी सम्मेलन में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र है तो सरकारें बनती और बदलती रहती हैं, लेकिन स्वाभाविक रूप से सरकारें दो प्रकार की होती हैं। एक सरकार जो सिर्फ अपने बारे में विचार करती हैं और दूसरी सरकार जो जनता के लिए काम करती हैं।

इस समय सरकार केवल जन आधारित है।मंत्री ने कहा कि पहले कांग्रेस सरकार , प्रदेश में बसपा, सपा की भी सरकारें रही। प्रदेश और देश को ये सरकारें लुटती रहीं। शहर के फिरोज गांधी कालेज में विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभाथियों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि आज सरकार की हर योजना आम जनता के लिए है।

शनिवार की देर शाम ऊंचाहार के रोहनिया ब्लाक स्थित माहे पासी किला पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पूजा मनुष्य के कर्मों से होती है उसके जाति या धर्म से नहीं होती है। माहे पासी हम लोगों के लिए आदर्श थे, जिन्हें हम सर झुका कर नमन करते हैं। इस अमृत महोत्सव के उपलक्ष में प्रवास के दौरान माहे पासी के दर्शन करना मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात है।

इस मौके पर मुख्य रूप से राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी, पूर्व विधायक गजाधर सिंह, विवेक विक्रम सिंह, लोकसभा प्रभारी वह दर्जा प्राप्त मंत्री वीरेंद्र तिवारी, कनक बिहारी सिंह, रणजीत प्रताप सिंह, जगतपुर ब्लाक प्रमुख दल बहादुर सिंह, ऊंचाहार ब्लाक प्रमुख पति बैजनाथ मौर्य, क्षेत्रीय मंत्री दिलीप यादव, अभिलाष चंद्र कौशल, अनुराग पांडेय समेत हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। यहां से निकलकर मंत्री डलमऊ के गंगा घाट पहुंचे । जहां पर उन्होंने गंगा महाआरती में भाग लिया।

यह भी पढ़ें –बाराबंकी : जंगली सियार के हमले में अधिवक्ता बंधु घायल

ताजा समाचार

लखनऊ पहुंचा शुभम का शव, एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में