UP Flood: CM Yogi खुद बाढ़ ग्रस्त इलाकों में ले रहे स्थिति का जायजा, देखें Video

UP Flood: CM Yogi खुद बाढ़ ग्रस्त इलाकों में ले रहे स्थिति का जायजा, देखें Video

वाराणसी। पूर्वांचल में बाढ़ से हालात खराब होते जा रहे हैं। लगभग तमाम नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। ऐसे हालात में सीएम योगी ने खुद बाढ़ का जायजा लेने के लिए दौरे पर निकले। सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को गाजीपुर, चंदौली समेत वाराणसी के दौरे पर आए थे। सबसे पहले उन्होंने …

वाराणसी। पूर्वांचल में बाढ़ से हालात खराब होते जा रहे हैं। लगभग तमाम नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। ऐसे हालात में सीएम योगी ने खुद बाढ़ का जायजा लेने के लिए दौरे पर निकले।

सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को गाजीपुर, चंदौली समेत वाराणसी के दौरे पर आए थे। सबसे पहले उन्होंने गाजीपुर में बाढ़ के हालात का जायजा लिया।

उसके बाद चंदौली जिले के प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया। शाम करीब 4:00 बजे सीएम योगी बीएचयू के हेलीपैड पहुंचे, जहां से वह सीधे अस्सी घाट पहुंचे। अस्सी घाट पर बनाए हुए जेटी के माध्यम से वह एनडीआरएफ के बोट पर सवार हुए।

अपने सहयोगी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के साथ उन्होंने गंगा में आई बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। वहीं राहत सामग्री का वितरण करने के बाद सीएम योगी सर्किट हाउस के लिए रवाना हुए। सर्किट हाउस में उन्होंने जिले के अधिकारियों के साथ बाढ़ के हालात का पूरा ब्यौरा लिया और दिशा निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें : UP परिवहन आयुक्त के खिलाफ NBW जारी, इलाहाबाद HC ने आदेश की अवहेलना पर दिखाई सख्ती

ताजा समाचार

लखनऊ पहुंचा शुभम का शव, एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में