सिद्धू मूसेवाला को मारने के बाद गुजरात के बीच पर मस्ती करने गए थे शूटर्स, जमकर मनाया था जश्न

सिद्धू मूसेवाला को मारने के बाद गुजरात के बीच पर मस्ती करने गए थे शूटर्स, जमकर मनाया था जश्न

अहमदाबाद। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, मूसेवाला की हत्या करने के बाद सभी शूटर्स गुजरात के मुंद्रा पोर्ट गए थे। जहां उन्होंने जश्न भी मनाया था। इससे जुड़ी फोटो भी समने आई है, जिसमें सभी शूटर्स समंदर किनारे जश्न मनाते नजर आ रहे …

अहमदाबाद। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, मूसेवाला की हत्या करने के बाद सभी शूटर्स गुजरात के मुंद्रा पोर्ट गए थे। जहां उन्होंने जश्न भी मनाया था। इससे जुड़ी फोटो भी समने आई है, जिसमें सभी शूटर्स समंदर किनारे जश्न मनाते नजर आ रहे हैं। मुंद्रा पोर्ट पर समंदर किनारे सभी ने फ़ोटो सेशन भी किया था।

ऊपर नजर आ रही तस्वीर में रेड चेक शर्ट में अंकित, दीपक मुंडी (फरार), सचिन, प्रियव्रत फौजी, कपिल पंडित और कशिश उर्फ कुलदीप मौजूद हैं। इनमें कपिल पंडित और सचिन ने हत्या के बाद शूटर्स को पंजाब से भगाने में और छिपाने में मदद की थी। एक तरफ जहां ये सभी शूटर्स संमुद्र किनारे पार्टी कर रहे थे उसी वक्त दिल्ली, पंजाब, महाराष्ट्र, हरियाणा और राजस्थान पुलिस उन्हें ढूंढने में लगी हुई थी और जगह-जगह छापेमारी कर रही थी।

इस बीच पंजाब पुलिस ने मंगलवार को कहा कि उसने गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के एक प्रमुख आरोपी का पता लगाया है, जो जरबैजान में है।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने कहा कि आरोपी सचिन थापन बिश्नोई का पता लगाने में केंद्रीय एजेंसियों ने राज्य पुलिस की मदद की और उसे भारत वापस लाने की कोशिश जारी है।

मूसेवाला की हत्या से पहले सचिन और एक अन्य आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल करके देश छोड़कर भाग गये थे। डीजीपी ने कहा कि सचिन लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक अन्य सदस्य गोल्डी बराड़ के संपर्क में था, जिसने गायक की हत्या की जिम्मेदारी ली है।

उन्होंने कहा, वह शुरू में दुबई भाग गया था. भारत सरकार और केंद्रीय एजेंसियों के समर्थन से, हमने पता लगाया है कि वह अजरबैजान में है। कानूनी प्रक्रिया चल रही है। हमें उम्मीद है कि उसे बहुत जल्द भारत लाया जाएगा। पंजाब के मनसा जिले में 29 मई को सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर गायक शुभदीप सिंह सिद्धू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

ये भी पढ़ें : Sidhu Moosewala Murder Case: अजरबैजान में पकड़ा गया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भांजा सचिन

ताजा समाचार

ICC Test Rankings : जसप्रीत बुमराह फ‍िर बने नंबर-1 गेंदबाज, यशस्वी जायसवाल-विराट कोहली को बंपर फायदा
Cricket Tournament: मानवेंद्र ने दिलाई ध्रुव अकादमी को जीत, यूपी टिंबर की जीत में आतिफ चमके
नोएडा : आग लगने से तीन लोगों की मौत के मामले में फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
कानपुर में जलकल कर्मी से सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट: अश्लील वीडियो भी वायरल करने की दी धमकी
बांग्लादेश में ISKCON पर प्रतिबंध लगाने की मांग, सरकार ने कहा- यह कट्टरपंथी संगठन 
जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन: अब 21 दिन के अंदर देनी होगी जानकारी, कानपुर नगर निगम की ओर से नई व्यवस्था लागू