रायबरेली: एक सप्ताह से बिजली के लिए परेशान ग्रामीणों ने घेरा उपकेंद्र

रायबरेली, अमृत विचार। लालगंज क्षेत्र के पूरे गुलाब मजरे सेमरपहा गांव का ट्रांसफार्मर एक सप्ताह से जला हुआ है। परेशान ग्रामीणों ने बुधवार को उपकेंद्र का घेराव करके विरोध प्रदर्शन किया है। बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने पावर हाउस पहुंचकर बिजली विभाग के अधिकारियों के प्रति आक्रोश जताया और प्रदर्शन किया है । एसडीओ ने …
रायबरेली, अमृत विचार। लालगंज क्षेत्र के पूरे गुलाब मजरे सेमरपहा गांव का ट्रांसफार्मर एक सप्ताह से जला हुआ है। परेशान ग्रामीणों ने बुधवार को उपकेंद्र का घेराव करके विरोध प्रदर्शन किया है।
बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने पावर हाउस पहुंचकर बिजली विभाग के अधिकारियों के प्रति आक्रोश जताया और प्रदर्शन किया है । एसडीओ ने ग्रामीणों को शांत कराते हुए कहा कि बुधवार शाम तक हर हाल में ट्रांसफार्मर लग जाएगा। एसडीओ के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने कहा कि यदि ट्रांसफार्मर ना लगा तो गुरुवार को जिला अधिकारी के यहां शिकायत दर्ज कराएंगे ।
पूरे गुलाब गांव से आए संतोष मौर्य ,मुकेश कोरी ,सोहन मौर्य ,बबलु कोरी ,अंकुल कोरी, जितेंद्र मौर्य ,कुलदीप कुमार, गुरुदीन, शेर बहादुर आदि लोगों ने बताया कि गत 25 अगस्त को उनके गांव का ट्रांसफार्मर जल गया था ।ट्रांसफार्मर जलने से करीब अस्सी घरों की बिजली गुल है। मोबाइल चार्जिंग के लिए दूसरे गांव जाना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने बिजली विभाग के टोल फ्री नंबर 19 12 में भी शिकायत की थी ।उसके बाद एसडीओ सहित अवर अभियाजता.विद्युत से भी शिकायत किया था लेकिन ग्रामीणों की शिकायत को अधिकारियों ने नजरअंदाज करते हुए एक सप्ताह बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं लगवाया है।
यह भी पढ़ें –बदली जाएगी नैनीताल की सीवर लाइन, खर्च होंगे 3 करोड़ 30 लाख रुपये