नाइजीरिया में ढही तीन मंजिला इमारत, आठ लोगों को मलबे से निकाला

नाइजीरिया में ढही तीन मंजिला इमारत, आठ लोगों को मलबे से निकाला

अबुजा। पश्चिमोत्तर नाइजीरिया में मंगलवार को तीन मंजिला इमारत के ढहने से कई लोग फंस गए। आपात कार्रवाई कर्मियों ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) को बताया कि मलबे से कम से कम आठ लोगों को बाहर निकाला जा चुका है और अन्य लोगों की तलाश जारी है। देश की आपात प्रबंधन एजेंसी के प्रमुख नूरा अब्दुल्लाही …

अबुजा। पश्चिमोत्तर नाइजीरिया में मंगलवार को तीन मंजिला इमारत के ढहने से कई लोग फंस गए। आपात कार्रवाई कर्मियों ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) को बताया कि मलबे से कम से कम आठ लोगों को बाहर निकाला जा चुका है और अन्य लोगों की तलाश जारी है।

देश की आपात प्रबंधन एजेंसी के प्रमुख नूरा अब्दुल्लाही ने बताया कि उत्तरी नाइजीरिया के वाणिज्यिक केंद्र कानो राज्य में कारोबारी केंद्र के रूप में इमारत का निर्माण किया जा रहा था, लेकिन इसके भूतल पर कई दुकाने थीं और वे खुल चुकी थीं।

उन्होंने बताया कि आठ लोगों को बचाया गया है और किसी की मौत होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि बचाए गए लोगों को चोटें आई हैं। अब्दुल्लाही ने बताया कि बचाव अभियान अभी जारी है और प्राधिकारियों ने अभी यह जानकारी नहीं दी है कि मलबे में कितने लोगों के दबे होने की आशंका है।

ये भी पढ़ें:- श्रीलंका के राष्ट्रपति ने राजनीतिक दलों से की सर्वदलीय सरकार में शामिल होने की अपील

ताजा समाचार

पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में  
प्रतापगढ़ : आतंकी हमले के विरोध में भाजयुमो ने जताया आक्रोश,दी श्रद्धाजंलि
 प्रतापगढ़ : गैस रिसाव के बाद धमाके में झुलसे तीन बच्चों की इलाज के दौरान मौत
शाहजहांपुर: पहलगांव में आतंकी हमले के खिलाफ आक्रोश...फूंके गए आतंकवाद के पुतले