Delhi Liquor policy case: मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर को तलाश करने पहुंची CBI, पत्नी के साथ बैंक में मौजूद डिप्टी सीएम

Delhi Liquor policy case: मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर को तलाश करने पहुंची CBI, पत्नी के साथ बैंक में मौजूद डिप्टी सीएम

नई दिल्ली। दिल्ली की चर्चित शराब नीति में गड़बड़ी के मामले में सीबीआई एक्शन में है। दिल्ली के बाद अब गाजियाबाद तक जांच की आंच पहुंच गई है। केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) मंगलवार को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर की जांच करेगी। गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 4 की पंजाब नेशनल बैंक …

नई दिल्ली। दिल्ली की चर्चित शराब नीति में गड़बड़ी के मामले में सीबीआई एक्शन में है। दिल्ली के बाद अब गाजियाबाद तक जांच की आंच पहुंच गई है। केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) मंगलवार को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर की जांच करेगी। गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 4 की पंजाब नेशनल बैंक में मनीष सिसोदिया का बैंक लॉकर है।

इसकी जांच के लिए सीबीआई की टीम बैंक पहुंच गई है। वहीं, दिल्ली के डिप्टी सीएम और उनकी पत्नी भी बैंक में मौजूद हैं। बैंक में सीबीआई के अधिकारी मनीष सिसोदिया के सामने ही उनके लॉकर की जांच करेंगे।

बता दें कि सीबीआई ने इससे पहले अगस्त में ही दिल्ली के डिप्टी सीएम के आवास पर छापेमारी की थी। इतना ही नहीं सीबीआई ने इस मामले में पूर्व एक्साइज कमिश्नर अरावा गोपी कृष्णना के आवास समेत 7 राज्यों के 21 ठिकानों पर रेड डाली थी।

ये भी पढ़ें- Sidhu Moosewala Murder Case: अजरबैजान में पकड़ा गया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भांजा सचिन