सीतापुर: पांच करोड़ की अफीम के साथ खीरी का तस्कर गिरफ्तार, बिहार से रामपुर जा रही थी खेप

सीतापुर, अमृत विचार। पांच करोड़ की अफीम लेकर बिहार से रामपुर जा रहा खीरी का तस्कर सीतापुर पुलिस के हत्थे चढ़ा है। आरोपी के पास पांच किलो अफीम बरामद हुई। जिले की सर्विलांस टीम और खैराबाद पुलिस की जांच में दो और शातिरों के नाम प्रकाश में आए हैं, जो गोहाटी से दिल्ली तक मादक …
सीतापुर, अमृत विचार। पांच करोड़ की अफीम लेकर बिहार से रामपुर जा रहा खीरी का तस्कर सीतापुर पुलिस के हत्थे चढ़ा है। आरोपी के पास पांच किलो अफीम बरामद हुई। जिले की सर्विलांस टीम और खैराबाद पुलिस की जांच में दो और शातिरों के नाम प्रकाश में आए हैं, जो गोहाटी से दिल्ली तक मादक पदार्थों की सप्लाई करते रहे हैं। जिनका पकड़ा जाना बाकी है।
एसपी घुले सुशील चन्द्रभान का कहना है कि आईजी रेंज लखनऊ के निर्देश पर जिले में मादक पदार्थ बेचने वालों के विरुद्ध अभियान चल रहा था। इसी को लेकर जिले की सर्विलांस टीम लगी थी। लखनऊ की विशेष टीम से मिले इनपुट के बाद खैराबाद इलाके से लखीमपुर खीरी जनपद के सम्पूर्णानगर थाना क्षेत्र स्थित बाजपुर निवासी कलविंदर सिंह को ट्रक सहित गिरफ्तार किया। बताया कि ये ट्रक चालक है, लेकिन बीते कुछ समय से मादक पदार्थों की सप्लाई का कार्य करता रहा है। आरोपी के कब्जे से पांच किलो अफीम बरामद हुई है। जिसकी कीमत बाजार में पांच करोड़ के करीब है।
उन्होंने बताया कि आरोपी बिहार से ये माल लेकर रामपुर सप्लाई करने जा रहा था। कलविंदर के दो और साथी हैं जो गोहाटी से दिल्ली तक मादक पदार्थों की सप्लाई करते रहे हैं। इनका पकड़ा जाना बाकी है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस टीम में आईजी रेंज की सर्विलांस टीम के एसआई सर्वेश कुमार के अलावा एसओ खैराबाद अरविंद सिंह और हमराह फोर्स मौजूद रही।