Video: ATM तोड़ रहा था चोर, 10 मिनट में पहुंच गई UP पुलिस, फिर किया ये हाल
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में सरिया से एटीएम तोड़ने की कोशिश कर रहे एक चोर को पुलिसकर्मियों द्वारा रंगे हाथ पकड़ने और उसकी पिटाई करने का वीडियो वायरल हुआ है। बकौल पुलिस, आरोपी शनिवार तड़के एटीएम बूथ में कैश बॉक्स तोड़ रहा था और पुलिसकर्मियों ने बैंक की सूचना पर 10-मिनट में मौके पर …
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में सरिया से एटीएम तोड़ने की कोशिश कर रहे एक चोर को पुलिसकर्मियों द्वारा रंगे हाथ पकड़ने और उसकी पिटाई करने का वीडियो वायरल हुआ है। बकौल पुलिस, आरोपी शनिवार तड़के एटीएम बूथ में कैश बॉक्स तोड़ रहा था और पुलिसकर्मियों ने बैंक की सूचना पर 10-मिनट में मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
उत्तर प्रदेश की ताजनगरी आगरा में एक युवक रात तीन बजे एटीएम का कैश बॉक्स तोड़ रहा था। जिसका लाइव वीडियो सामने आया है। शहर के हरीपर्वत क्षेत्र में ATM का कैश बॉक्स तोड़ने में पूरी मेहनत से लगा हुआ है। उसको तोड़ने के लिए वह सरिया का उपयोग कर रहा है।
इसी दौरान पुलिसकर्मियों ने उसे रंगेहाथों पकड़ लिया और वहां पहुंचकर उसकी खूब पिटाई कर दी। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। इस प्रकरण में पुलिस का कहना है कि शनिवार की सुबह तीन बजे के आसपास एक बदमाश चेहरे पर मास्क लगाकर एटीएम रूम में गया और फिर वहां लोहे की सरिया से कैश बॉक्स को तोड़ने लगा।
'No opportunity to run'
A swift delivery by @agrapolice prevented a 'clean sweep' of cash catching a thief right before the ATM within 10 mins. of the alarm raised by the bank.#IndiaVsPak#AsiaCup2022
134/9 pic.twitter.com/Yyx3PYWjLE— UP POLICE (@Uppolice) August 28, 2022
नाइट ड्यूटी में सिपाहियों की सक्रियता
जानकारी के अनुसार युवक शहर के संजय प्लेस पुलिस चौकी क्षेत्र के एक एटीएम में यह कारनाम कर रहा था। काफी प्रयास के बाद जब कैश बॉक्स नहीं तोड़ पाया तो वापस जाने की तैयारी करने लगा। इस बीच वहां नाइट ड्यूटी कर रहे सिपाही शुभम अहलात और एक अन्य सिपाही मौके पर पहुंच गए। दोनों को एटीएम मशीन में कुछ गलत काम की भनक लगी तो तुरंत दौड़ते हुए वह अंदर पहुंच गए। उसके बाद दोनों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही आरोपी रवि कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है।
सिपाहियों की हो रही है तारीफ
एटीएम तोड़ रहे बदमाश को जिस तरह से पुलिसकर्मियों ने पकड़ा, उसकी तारीफ सोशल मीडिया पर जमकर लोग कर रहे हैं। इसको लेकर एक यूजर ने लिखा की ATM तोड़ते लाइव, गिरफ्तारी भी लाइव। दोनों सिपाहियों की बहादुरी और सतर्कता वाकई काबिल-ए-तारीफ है। उत्तर प्रदेश की पुलिस के अच्छे कामों को लोगों तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया पर पुलिस छवि सुधार अभियान चलाने वाले सिपाही सचिन कौशिक ने भी दोनों जवान की तारीफ की।
आरोपी ने पहले भी तोड़ा था एटीएम
इस मामले में इंस्पेक्टर जसवीर सिंह ने बताया कि आरोपी को थाने पर लाया गया। पूछताछ में बताया कि उसकी उम्र 18 साल है। वह दिल्ली स्थिति राजेंद्र नगर का रहने वाला है। उसने 16 अगस्त को भी शाहगंज के केदार नगर में ही इंडिया वन कंपनी के एटीएम को तोड़कर कैश निकालने की कोशिश की थी। पुलिस ने पुराने सीसीटीवी फुटेज से मिलान किया तो उसमें भी आरोपी वहीं दिख रहा है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी रवि कुमार को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें : दीदी तेरी बहन दीवानी, देवर से शादी करके ही मानी…7 फेरे देखने उमड़ा पूरा गांव