अयोध्या: समाधान दिवस पर 98 शिकायतों में सिर्फ 13 का ही हुआ मौके पर निस्तारण

अयोध्या। जिले के विभिन्न थानों में आयोजित हुए समाधान दिवस में कुल 98 फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। जिनमें से केवल 13 शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण हो सका, जबकि शेष शिकायतों में अधिकारियों को जांच कराकर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। कोतवाली नगर व थाना कैंट में समाधान दिवस में …
अयोध्या। जिले के विभिन्न थानों में आयोजित हुए समाधान दिवस में कुल 98 फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। जिनमें से केवल 13 शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण हो सका, जबकि शेष शिकायतों में अधिकारियों को जांच कराकर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। कोतवाली नगर व थाना कैंट में समाधान दिवस में कुल 17 शिकायतें आईं, जिनमें सिर्फ 5 का मौके पर ही निस्तारण हो सका।
कोतवाली नगर में शिकायतें सुन रहे एसपी सिटी मधुबन सिंह ने बताया कि दोनों जगहों पर आई शिकायतों में ज्यादातर मामले घरेलू हिंसा व जमीन व मकान विवाद से जुड़े रहे। बताया कि जिन मामलों का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका उसके लिए राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
मिल्कीपुर में 5 शिकायतों का हुआ निस्तारण
मिल्कीपुर प्रतिनिधि के अनुसार सर्किल के कुमारगंज, खंडासा व थाना इनायतनगर में समाधान दिवस में कुल 46 शिकायतें आईं, जिनमें 5 का निस्तारण कर दिया गया। थाना इनायतनगर में आयोजित समाधान दिवस में पहुंचे एसपी ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर के समक्ष 35 फरियादियों ने अपनी शिकायतों दर्ज कराईं, जिनमें 3 का मौके पर निस्तारण हुआ, इसके अलावा खंडासा थाने में एसडीएम अमित कुमार जायसवाल व थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के पास पांच शिकायतें आइम, जिनमें एक का निस्तारण हो गया जबकि कुमारगंज थाने में थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने आधा दर्जन लोगों ने अपनी फरियाद सुनाई जिनमें एक का मौके पर ही निस्तारण हो गया।
21 फरियादियों ने दर्ज कराई शिकायतें
बीकापुर प्रतिनिधि के अनुसार कोतवाली परिसर में एसडीएम न्यायिक विपिन कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में कुल 21 शिकायतें आईं, जिनमें 3 का मौके पर ही निस्तारण हो सका। शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए जांच कराकर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
किसी भी समस्या का नहीं हो सका निस्तारण
हैदरगंज प्रतिनिधि के अनुसार नायब तहसीलदार राजेश वर्मा व थानाध्यक्ष अशोक कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 14 लोगों ने अपनी फरियाद सुनाई। शिकायतों के निस्तारण के लिए पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारियों को जांच कराकर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
शिकायतों का जल्द निस्तारण का निर्देश
समाधान दिवस में पर कोतवाली अयोध्या पहुंचे मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा ने लोगों की फरियाद सुनी और उसके निस्तारण के लिए पुलिस व राजस्व अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ज्यादातर शिकायतें भूमि विवाद से ही सम्बंधित रहती है, जिस पर राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम भेजकर स्थल पर दोनों पक्षों की मौजूदगी में मामले का निस्तारण कराया जाय। वहीं उन्होंने कोतवाली का भ्रमण कर परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था को देखा और आवश्यक निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें:-बरेली: सम्पूर्ण समाधान दिवस पर चौकी इंचार्ज के खिलाफ SSP से शिकायत, जानें पूरा मामला