ओडिशा: मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 36 नये थाने खोलने की दी मंजूरी

ओडिशा: मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 36 नये थाने खोलने की दी मंजूरी

भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य में 36 नये थानों की स्थापना के प्रस्ताव को शनिवार को मंजूरी दी। इनमें से एक थाना भुवनेश्वर में खुलेगा। ये नये थाने बेहतर पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित करने के लक्ष्य के साथ खुलेंगे और कानून व्यवस्था की स्थिति के त्वरित प्रबंधन में मददगार होंगे। इन 36 नये …

भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य में 36 नये थानों की स्थापना के प्रस्ताव को शनिवार को मंजूरी दी। इनमें से एक थाना भुवनेश्वर में खुलेगा। ये नये थाने बेहतर पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित करने के लक्ष्य के साथ खुलेंगे और कानून व्यवस्था की स्थिति के त्वरित प्रबंधन में मददगार होंगे। इन 36 नये थानों के चालू हो जाने के बाद राज्य में थानों की संख्या बढ़कर 648 हो जाएगी।

यहां मैत्री विहार में नया थाना खुलेगा। पटनायक ने नये थानों के वास्ते निरीक्षकों एवं अन्य पदों के लिए 563 नये पदों को भी मंजूरी दी। उन्होंने गृह विभाग को निर्देश दिया कि नये थाने यथाशीघ्र चालू हो जाने चाहिए। मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि वर्तमान थानों को विभाजित कर तथा चौकियों का उन्नयन कर नये थाने खोले जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें – कल होगी कांग्रेस कार्य समिति की बैठक, अध्यक्ष के चुनाव कार्यक्रम को दी जाएगी मंजूरी