बरेली: अल्ट्रासाउंड सेंटरों से हो रही वसूली, पंजीकरण के नाम पर खेल

बरेली, अमृत विचार। स्वास्थ्य विभाग में निजी अल्ट्रासाउंड सेंटरों के मानकों के विपरीत पंजीकरण और झोलाछापों से वसूली का खेल किया जा रहा है। मामले की शिकायत शुक्रवार को राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महासंघ के पदाधिकारी और बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल द्विवेदी एडवोकेट ने स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक के साथ ही डीएम को पत्र …
बरेली, अमृत विचार। स्वास्थ्य विभाग में निजी अल्ट्रासाउंड सेंटरों के मानकों के विपरीत पंजीकरण और झोलाछापों से वसूली का खेल किया जा रहा है। मामले की शिकायत शुक्रवार को राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महासंघ के पदाधिकारी और बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल द्विवेदी एडवोकेट ने स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक के साथ ही डीएम को पत्र भेजकर की है।
उन्होंने बताया कि जिले में हजारों की संख्या में झोलाछाप सक्रिय हैं। मामले की शिकायतें भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मिल रही हैं, लेकिन सुविधा शुल्क के खेल के चलते कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। अल्ट्रासाउंड के पंजीकरण में मानकों को ताक पर रख वसूली की जा रही है। कार्रवाई से बचने को सेंटर संचालकों ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से साठगांठ कर रखी है।
यह भी पढ़ें- बरेली: 11.50 करोड़ से वार्ड में पहुंचेगा पानी, शिलान्यास करेंगे मंत्री अरविंद कुमार