बरेली: 11.50 करोड़ से वार्ड में पहुंचेगा पानी, शिलान्यास करेंगे मंत्री अरविंद कुमार

बरेली: 11.50 करोड़ से वार्ड में पहुंचेगा पानी, शिलान्यास करेंगे मंत्री अरविंद कुमार

बरेली, अमृत विचार। नंदौसी वार्ड में पाइप लाइन से घरों में पानी पहुंचाने के लिए नगर निगम 11 करोड़ 50 लाख रुपये खर्च कर रहा है। इस राशि से वार्ड में ओवरहेड टैंक और दो नलकूप बनवाने के साथ साथ लगभग 25 हजार की आबादी को पाइप लाइन से जरिए पानी पहुंचाया जाएगा। इस कार्य …

बरेली, अमृत विचार। नंदौसी वार्ड में पाइप लाइन से घरों में पानी पहुंचाने के लिए नगर निगम 11 करोड़ 50 लाख रुपये खर्च कर रहा है। इस राशि से वार्ड में ओवरहेड टैंक और दो नलकूप बनवाने के साथ साथ लगभग 25 हजार की आबादी को पाइप लाइन से जरिए पानी पहुंचाया जाएगा। इस कार्य का शिलान्यास मंडल प्रभारी और नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा करेंगे। सभी शिलान्यास कार्य लगभग 12 करोड़ 80 लाख और 4 करोड़ 16 लाख के लोकार्पण कार्य भी मंडल प्रभारी मंत्री करेंगे।

नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स ने बताया कि 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत नंदौसी वार्ड 37 में पेयजल योजना का कार्य कराया जा रहा है। इसके तहत वार्ड में पाइप लाइन डाली जा रही है। ओवरहेड टैंक का निर्माण चल रहा है। दो नलकूप बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा वार्ड के खड़ौआ, नंदौसी, पचागौटिया, गोकुलपुर, परसाखेड़ा गौटिया, परसाखेड़ा नई बस्ती आदि क्षेत्र में पाइप लाइन डाली जा रही है।

पाइप लाइन पड़ने के बाद लगभग 25 हजार की आबादी को पाइप लाइन से घरों में पानी पहुंचाया जा सकेगा। इसके अलावा हाॅटमिक्स से बनी कई सड़कों का शिलान्यास भी मंडल प्रभारी मंत्री से कराने की तैयारी है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा भी शहर में कई वार्डों में सीसी टाइल्स सड़क निर्माण कार्य, नाली निर्माण और हाटमिक्स सड़क निर्माण कार्य में निगम ने ढाई करोड़ रुपया खर्च किया है। इन कार्यों का मंडल प्रभारी मंत्री लोकार्पण करेंगे।

82 लाख से 2284 मीटर बिछाई सीवर लाइन का भी लोकार्पण
नगर निगम ने शहर में पुरानी घनी बस्ती में सीवर लाइन बिछाकर जनता को राहत देने के साथ साथ गंदगी को भी जड़ से मिटाने का काम किया है। नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स ने बताया कि बिहारीपुर घनी बस्ती वाला इलाका है। यहां 620 मीटर लंबी सीवर लाइन बिछाने में 26.37 लाख रुपये खर्च किए गए हैं।

इसके अलावा फाल्तूनगंज में 900 मीटर और बानखाना में 764 मीटर लंबी सीवर लाइन 15वें वित्त से बनवाई गई है। इससे जनता को काफी राहत मिली है। इस कार्य का भी लोकार्पण मंडल प्रभारी मंत्री से कराने की तैयारी की जा रही है। इन कार्यों के अलावा 15वें वित्त से पुराने शहर और घने इलाकों में पाइप लाइन भी बिछाई गई है।

यह भी पढ़ें- बरेली: स्वास्थ्य मंत्री की फटकार से बचने को कराई सफाई, मिलीं एक्सपायर दवाएं