अमरोहा: हल्के वाहनों के लिए खुला पुल, भारी वाहनों पर अभी रोक

अमरोहा: हल्के वाहनों के लिए खुला पुल, भारी वाहनों पर अभी रोक

अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार। गंगानगर पुल की एप्रोच रोड अभी पूरी तरह ठीक नहीं हो सकी है। लगातार एक सप्ताह से चार पहिया वाहनों का आवागमन सुचारु नहीं हो सका है। यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अभी विभागीय अधिकारियों ने पुल को हल्के वाहनों के लिए खोला है, जबकि भारी वाहनों …

अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार। गंगानगर पुल की एप्रोच रोड अभी पूरी तरह ठीक नहीं हो सकी है। लगातार एक सप्ताह से चार पहिया वाहनों का आवागमन सुचारु नहीं हो सका है। यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अभी विभागीय अधिकारियों ने पुल को हल्के वाहनों के लिए खोला है, जबकि भारी वाहनों के संचालन पर रोक लगा रखी है। गंगा के तेज बहाव की वजह से मरम्मत कार्य में दिक्कत आ रही है।

अमरोहा जिले को बुलंदशहर जिले से जोड़ने वाले हसनपुर तहसील क्षेत्र के गंगानगर पुल की करीब 20 मीटर एप्रोच रोड 20 अगस्त की रात पूरी तरह से कट गई थी। डीएम एवं विधायक ने मौका मुआयना करते हुए एप्रोच रोड को तैयार करने का निर्देश दिए थे। इसके बाद से कई विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मरम्मत के काम में लगे थे। सोमवार शाम तक एप्रोच रोड तैयार भी कर ली गई थी।

पैदल यात्रियों के लिए मार्ग पर आवागमन खोल दिया गया था। इसी बीच रात में पानी के तेज बहाव ने एप्रोच रोड को फिर से क्षतिग्रस्त कर दिया। विभागीय संग आला प्रशासनिक अफसरों के बीच मची खलबली के बाद एक बार फिर से एप्रोच रोड की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया। उधर, तैयार की गई एप्रोच रोड मंगलवार रात फिर क्षतिग्रस्त हो गई। बाढ़ खंड के अवर अभियंता रामलाल के मुताबिक गंगा के तेज बहाव की वजह से एप्रोच रोड क्षतिग्रस्त हो रही है।

मरम्मत का काम जारी है। उधर, एसडीएम सुधीर कुमार के मुताबिक गंगा के जलस्तर में थोड़ी कमी आई है। जल्द ही पुल पर यातायात बहाल कर दिया जाएगा। लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर प्रेम सिंह ने बताया कि एप्रोच रोड की मरम्मत का कार्य चल रहा है, फिलहाल हल्के वाहन यानि बाइक और कारों के लिए पुल को खोल दिया है, लेकिन भारी वाहनों के संचालन पर रोक लगा रखी है। पूरी तरह से मरम्मत होने के बाद ही भारी वाहनों को चलाया जाएगा। गंगा के तेज बहाव की वजह से मम्मत कार्य में दिक्कत आ रही है।

ये भी पढ़ें:- लखीमपुर-खीरी: प्रेमी ने प्रेमिका के पति की चाकू से गोदकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार