बहराइच: ऑटो चालक संघ ने समस्याओं को लेकर किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

बहराइच। कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को ऑटो चालक संघ के लोग पहुंचे। सभी ने समस्याओं की मांग लेकर प्रदर्शन किया और सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। सभी का कहना है कि गांव से आने वाले चालकों को सहायक संभागीय परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस परेशान करती है। सबका चालान काट देती है। इससे सभी को परेशानी …
बहराइच। कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को ऑटो चालक संघ के लोग पहुंचे। सभी ने समस्याओं की मांग लेकर प्रदर्शन किया और सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। सभी का कहना है कि गांव से आने वाले चालकों को सहायक संभागीय परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस परेशान करती है। सबका चालान काट देती है। इससे सभी को परेशानी होती है। जिले के हुजूरपुर रोड के ग्रामीण क्षेत्रों के ऑटो चालक संघ के लोग शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। सभी ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
सभी का कहना है कि हुजूरपुर रोड के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग आटो का संचालन कर रहे हैं। ऑटो चालक के अमजद, राम नरेश, जावेद अहमद, मुस्तकीम, अर्जुन, सुशील कुमार, रंजीत यादव समेत अन्य ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सभी का कहना है कि वह परिवार का खर्च चलाने के लिए जिला मुख्यालय आते हैं। इसके बाद वापस घर चले जाते हैं।
सभी का कहना है कि सभी चालक पैसेंजर टैक्स, रोड टैक्स, फिटनेस एवं प्रदूषण हमेशा सही रख रहे हैं। जिसका 15 हजार रुपए प्रति माह जमा होता है। इसके बाद भी ट्रैफिक पुलिस, सहायक संभागीय परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस उत्पीड़न कर चालान कर देते हैं। इससे सभी का काफी नुकसान हो रहा है। सभी ने समस्याओं का समाधान कर उत्पीड़न रोकने की मांग की है। इस दौरान प्रदीप, राजू, मुन्ना, युनुस, शेरू समेत अन्य शामिल रहे।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: ट्रक ने कार और ऑटो में मारी टक्कर, चालक की मौत, दो घायल