उन्नाव: डीएम ने संभाली कमान, परिषदीय स्कूलों का होगा “कायाकल्प”

उन्नाव: डीएम ने संभाली कमान, परिषदीय स्कूलों का होगा “कायाकल्प”

उन्नाव। बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक व जूनियर स्कूलों की तस्वीर बदलने के लिए DM उन्नाव ने खुद कमान संभाल ली है। DM उन्नाव अपूर्वा दुबे ने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों व ग्राम प्रधानों के साथ एक बैठक की। DM ने कायाकल्प योजना के तहत स्कूलों के ढांचे को संवारने के निर्देश दिए हैं। …

उन्नाव। बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक व जूनियर स्कूलों की तस्वीर बदलने के लिए DM उन्नाव ने खुद कमान संभाल ली है। DM उन्नाव अपूर्वा दुबे ने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों व ग्राम प्रधानों के साथ एक बैठक की। DM ने कायाकल्प योजना के तहत स्कूलों के ढांचे को संवारने के निर्देश दिए हैं। सरकारी स्कूलों की दशा बदलने के लिए ग्राम प्रधानों को जागरूक किया। ग्राम प्रधान से “कायाकल्प” मे पूरी पारदर्शिता के साथ काम कराने के आदेश दिए। प्रेजेंटेशन के माध्यम से स्कूलो की बदलती तस्वीर पेश की गई है।

उन्नाव निराला प्रेक्षागृह में DM अपूर्वा दुबे ने CDO व BSA की मौजूदगी में जनपद के 300 ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की। DM ने ग्राम प्रधानों से “कायाकल्प” योजना के तहत 500 परिषदीय स्कूलों की तस्वीर बदलने का टारगेट तय किया है। 31 दिसंबर तक स्कूलों का काम पूरा करने के आदेश दिए हैं। स्कूलों में स्मार्ट क्लासेज, सुव्यवस्थित बिल्डिंग, टाइल्स आदि का काम किया जाएगा। प्रोजेक्टर के माध्यम से पढ़ाई की व्यवस्था कर बच्चों को हाईटेक शिक्षा प्रणाली से जोड़कर नवीन पद्धति से शिक्षित कर भविष्य की नींव को मजबूत किया जाएगा।

DM ने ग्राम प्रधानों से “कायाकल्प” में पारदर्शिता व पूरी ईमानदारी से काम करने की दो टूक बात कही है। आईएएस सीडीओ दिव्यांशु पटेल को DM ने मॉनिटरिंग के लिए नोडल अधिकारी बनाया है। CDO ने लापरवाही पर ग्राम प्रधान व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई के लिए चेताया है। मीडिया से बातचीत में सीडीओ दिव्यांशु पटेल ने कहा कि इस मीटिंग में स्पष्ट रूप से जिला प्रशासन द्वारा निर्देश दिए गए हैं।

जिलाधिकारी अध्यक्षता में कायाकल्प योजना की मानिटरिंग बीडीओ व शिक्षा विभाग के अधिकारी के माध्यम से होगी। जिलाधिकारी द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि 10 सितंबर को मेरी अध्यक्षता में बैठक करके जो भी स्टीमेट है। हमारी योजना है मूल्यांकन कर लिया जाए। दिनांक 12 सितंबर के बाद DM स्वयं भ्रमण करके हकीकत को परखेंगी, नोडल अधिकारी नियुक्त करने जा रहे हैं क्योंकि यहां पर छह तहसील है, 16 ब्लॉक है।

उन्नाव जनपद का आकार बड़ा है पूरे उन्नाव में एकरूपता के तहत काम हो सकता हम अपने जिला स्तरीय अधिकारियों को लगाएंगे , एसडीएम को लगाएंगे , मैं और जिला अधिकारी दोनों स्वयं भ्रमण करेंगे। हमें विश्वास है अपने प्रधानों पर कि यहां कायाकल्प मिशन पूरे प्रदेश में एक अच्छे मुकाम पर ले जाएगा। जैसा उन्नाव के लिए एक नारा लिखा गया है “उर्जित उन्नाव”  जिसकी ऊर्जा इस मिशन में दिखेगी।

यह भी पढ़ें:-बरेली: अगस्त में परिषदीय स्कूलों में लगेंगे दो दिवसीय स्काउट शिविर

ताजा समाचार

झारखंड: 2 मालगाड़ियां आपस में टकराई, इंजन के उड़े चिथड़े, दो की मौत
मथुरा में बेखौफ खनन माफिया: एसडीएम, खनन अधिकारी और पुलिस टीम को ट्रक से कुचलने की कोशिश, मुकदमा दर्ज
प्रयागराज: एयरफोर्स इंजीनियर हत्‍याकांड का आरोपी गिरफ्तार, लूट की इरादे से सफाईकर्मी के बेटे ने की थी हत्या
बहराइच: नोएडा से मजदूरी कर घर आ रहे श्रमिक पर धारदार हथियार से हमला, हालत गंभीर
बंगाल में दर्दनाक हादसा: घर में गैस सिलेंडर फटने से चार बच्चों समेत सात लोगों की मौत, एक महिला गंभीर
एक्शन में योगी सरकार: अवैध ई रिक्शा व ऑटो के खिलाफ आज से UP में चलेगा अभियान, जानें वजह