भाजपा ने आप विधायकों को तोड़ने के लिए धन की पेशकश की: आप

भाजपा ने आप विधायकों को तोड़ने के लिए धन की पेशकश की: आप

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरोप लगाया कि उन्होंने पार्टी में शामिल होने के लिए आप के चार विधायकों को 20-20 करोड़ रुपये देने की पेशकश की है। राज्य सभा सदस्य संजय सिंह ने यहां संवाददाताओं को बताया कि विधायकों को भाजपा में शामिल नहीं होने …

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरोप लगाया कि उन्होंने पार्टी में शामिल होने के लिए आप के चार विधायकों को 20-20 करोड़ रुपये देने की पेशकश की है। राज्य सभा सदस्य संजय सिंह ने यहां संवाददाताओं को बताया कि विधायकों को भाजपा में शामिल नहीं होने पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जांच की भी धमकी दी गई थी। सिंह ने कहा कि अजय दत्त, संजीव झा, सोमनाथ भारती और श्री कुलदीप से भाजपा नेताओं ने संपर्क किया था।

सिंह ने कहा, उन्होंने उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को धमकाने की कोशिश की और अब दिल्ली के विधायकों पर भी यही पैंतरा अपना रहे है। वे विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें जांच के दायरे में लाकर एजेंसियों द्वारा जांच की धमकी दी जा रही है। संवाददाता सम्मेलन के दौरान आप के चारों विधायक मौजूद थे, जिन्हें भाजपा के शामिल होने के लिए पेशकश की गयी थी। सिंह ने कहा, भाजपा के उनके मित्र नेता ने पार्टी में शामिल होने के लिए 20 करोड़ रुपये की पेशकश की और यह भी कहा कि अगर वे भाजपा में शामिल नहीं होते हैं, तो उनके खिलाफ सीबीआई और ईडी जांच शुरू की जाएगी।

उन्होंने कहा, भाजपा का महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर प्रयोग सफल होने के बाद अब सिसोदिया और हमारे विधायकों पर उनका प्रयोग विफल रहा। उन्होंने कहा, भाजपा नेताओं ने कहा कि यदि आप पार्टी छोड़ते हैं तो आपको 20 करोड़ रुपये मिलेंगे, यदि आप और विधायकों को तोड़ते हैं तो 25 करोड़ रुपये मिलेंगे। वे यह भी दावा कर रहे हैं कि 20-25 विधायक उनके संपर्क में हैं। इस बीच, सिसोदिया ने ट्वीट किया कि उनके पार्टी न छोड़ने के बाद अब भाजपा आप विधायकों को प्रभावित करने का प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा, अरविंद केजरीवाल शहीद भगत सिंह को अपना आदर्श मानते हैं। वह अपनी जान दे देंगे लेकिन उन्हें धोखा नहीं देंगे। आपकी सीबीआई और ईडी का भय बेकार हैं। इस सप्ताह की शुरुआत में सिसोदिया ने आरोप लगाया था कि उन्हें भाजपा से संदेश मिला है कि यदि वह भाजपा में शामिल होते हैं तो उनके खिलाफ सभी मामले बंद कर दिए जाएंगे। दिल्ली की आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से जुड़े एक मामले में सिसोदिया पर 19 अगस्त को सीबीआई ने छापा मारा था। गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने नई आबकारी नीति को वापस ले लिया है।

ये भी पढ़ें- धन शोधन मामला: मुंबई की अदालत ने दो व्यवसायियों को आरोप मुक्त करने की अनुमति दी

 

 


ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू