राजस्थान: पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया

जयपुर। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बुधवार को झालावाड़, कोटा और बारां जिलों में बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। राजे ने अपने बेटे और झालावाड़-बारां से सांसद दुष्यंत सिंह के साथ हेलीकॉप्टर से बाढ़ प्रभावित इलाकों का सर्वेक्षण किया। उल्लेखनीय है कि भारी बारिश, नदियों में जलस्तर बढ़ने व बांधों के गेट …
जयपुर। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बुधवार को झालावाड़, कोटा और बारां जिलों में बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। राजे ने अपने बेटे और झालावाड़-बारां से सांसद दुष्यंत सिंह के साथ हेलीकॉप्टर से बाढ़ प्रभावित इलाकों का सर्वेक्षण किया। उल्लेखनीय है कि भारी बारिश, नदियों में जलस्तर बढ़ने व बांधों के गेट खोले जाने के कारण कोटा संभाग में कई इलाकों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए है। वहीं, कई आवासीय इलाके पानी में डूब गए और बड़ी संख्या में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया पड़ा। इससे सबसे अधिक कोटा, झालावाड़ और बूंदी जिले प्रभावित हुए हैं।
ये भी पढ़ें- चंबल का जलस्तर बढ़ने से राजघाट का पुराना पुल डूबा